
इंजीनियर प्रेमी ने शादी से किया इनकार, तो प्रेमिका ने 1000 किलोमीटर दूर बुलाकर ऐसे लिया बदला
बाराबंकी. अंबाला की शुगर मिल के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या मामले में बाराबंकी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि इंजिनियर अमित कुमार सिंह हत्या उसी पूर्व प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी से करवाई है।
अंबाला के इंजीनियर की हत्या
मामला बाराबंकी-लखनऊ के बीच आउटर रिंग रोड के छतेनागढ़ी के पास का है। जहां लगभग 17 दिन पहले अंबाला में तैनात एक इंजीनियर अमित कुमार सिंह की हत्या करके उसका शव नहर के किनारे फेंका गया था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि इंजीनियर की हत्या उसी की पूर्व प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी से करवाई है। जानकारी के मुताबिक इंजिनियर अमित कुमार सिंह जौनपुर में मोहब्बतपुर का रहने वाला था और इस समय वह अंबाला की एक फैक्ट्री में इंजीनियर था। अनित कुमार की शादी भी लगभग डेढ़ साल पहले ही हुई थी।
शादी से इनकार करने पर लिया बदला
पुलिस के खुलासे के मुताबिक अमित सिंह अंबाला से पहले आन्ध्र प्रदेश के कागजनगर की एक फैक्ट्री में काम करता था। वहां काम करते-करते उसकी दोस्ती जौनपुर की रहने वाली एक लड़की से हो गई। नजदीकी बढ़ने के बाद लड़की ने जब अमित के सामने शादी करने की बात रखी तो उसने इससे इनकार कर दिया। अमित कुछ दिनों के बाद दूसरी लड़की से शादी करके अंबाला में शिफ्ट हो गया और वहीं नौकरी करने लगा। अमित की इस बात से वह लड़की बुरी तरह आग बबूला हो गई और उसने उसने अमित से बदला लेने की ठान ली।
बदला लेने के लिए की प्लानिंग
अमित से बदला लेने के लिए उस लड़की ने जौनपुर के ही अनंत प्रकाश सिंह नाम के युवक से दोस्ती बढ़ाई। अनंत प्रकाश ने जब उस लड़की से शादी की बात की तो उसने उसके सामने अमित का मर्डर करने की शर्त रख दी। अनंत इस बात को मान गया और उसने अमित का मर्डर करने की पूरी प्लानिंग बना ली। अनंत अंबाला गया और अमित से दोस्ती बढ़ाई। इसके कुछ दिनों के बाद अनंत ने अमित को उसकी पत्नी की नौकरी लगवाने का लालच दिया और अंबाला से लगभग 1000 किलोमीटर दूर लखनऊ बुलाया। अमित के लखनऊ आने पर अनंत उसे आउटर रिंग रोड के सूनसान इलाके में ले गया और वहीं गोली मार दी। जिसके बाद अनंत की मौत हो गई।
जल्द होगी महिला दोस्त की गिरफ्तारी
वहीं इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच कर रही सर्विलांस टीम और कोतवाली नगर की पुलिस ने शनिवार को जौनपुर के थाना सिकरारा के खानापट्टी के रहने वाले अनंत प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा, मृतक का पासपोर्ट और कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। एसपी ने बताया कि इस पूरी वारदात के पीछे अमित सिंह की पहले की महिला दोस्त शामिल है, उसे भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
07 May 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
