30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से भागी 6 छात्राएं, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

- बाराबंकी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Vidyalay) से भागी छह छात्राएं - मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग (Barabanki Education Department) में मचा हड़कंप - जानकारी के बाद विद्यालय वापस लाई गईं सभी छात्राएं

2 min read
Google source verification
Girl students ran away from Kasturba Gandhi Vidyalay

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से भागी 6 छात्राएं, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

बाराबंकी . बाराबंकी जिले में आज कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Vidyalay) से छह छात्राओं के भागने की खबर से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला प्रशासन हरकत में आया और इन सभी छात्राओं को वापस विद्यालय लाया गया। यह सभी भागने के बाद एक छात्रा के घर पर ही रुकी थीं। वहीं पकड़े जाने पर इन छात्राओं ने वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसके चलते वह लोग यहां से भागी थीं। जबकि प्रशासन छात्राओं के आरोपों से इनकार कर रहा है।

छात्राओं के गायब होने से हड़कंप

यह मामला जहांगीरबाद थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर का है। जहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Vidyalay) की छात्राएं अचानक गायब हो गईं। छात्राओं के गायब होने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम ने बीएसए को मौके पर जाकर छात्राओं की जानकारी लेने का निर्देश दिया। बीएसए ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। जानकारी पर पता चला कि उन भागी हुई छात्राओं में से एक का घर जेवली गांव में है, जहां वर बाकी सभी छात्राएं भी रुकी हुई हैं। जहां से सभी छात्राओं को वापस विद्यालय लाया गया।

छात्राओं का आरोप

विद्यालय से भागी छात्राओं ने बताया कि उन से यहां काम कराया जाता है। उनका कहना है कि विद्यालय में पानी भी काफी गंदा आता है। जिसके चलते वह लोग यहां से भागी थीं। जबकि विद्यालय की वार्डन ने छात्राओं के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। इन लोगों से यहां कोई काम नहीं कराया जाता।

यह भी पढ़ें: गायत्री प्रजापति ने नहीं किया था महिला का रेप, ऐसे रची गई थी फंसाने की पूरी साजिश, इस खुलासे से यूपी की राजनीति में मचा हड़कंप

छात्राओं को लाया गया वापस

वहीं मामले में बाराबंकी के बीएस वीपी सिंह (BSA VP Singh) ने बताया कि उनको जानकारी मिली थी की विद्यालय की छह छात्राएं भाग गई हैं। मैंने स्कूल जाकर सीसीटीवी फुटेज चे किया। जानकारी करने पर पता चला कि भागी हुई छात्राओं में से एक लड़की मानसी पास में ही जेवली गांव की निवासी है। उसी के घर पर बाकी सभी छात्राएं रुकी हुई हैं। वहां जाकर मानसी के पिता बनवारी लाल से बात करके सभी छात्राओं को वापस विद्यालय लाया गया है। बीएसए ने बताया कि सभी छात्राओं का अभी एडमिशन हुआ है, इसलिये इन लोगों का अभी यहां मन नहीं लग रहा। धीरे-धीरे सब बच्चे ठीक हो जाएंगे। वहीं छात्राओं के आरोपों को बीएसए ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि जांच में कोई बात सामने आएगी तो कार्रवाई होगी।


यह भी पढ़ें: रामनाईक ही बने रहेंगे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, आनंदीबेन पटेल को लेकर आई बहुत बड़ी खबर, हुआ नया उलटफेर

Story Loader