
नियम-कानून को ताक पर रखकर संचालित गेस्ट हाउसों पर चला नगर पालिका प्रशासन का हंटर, जारी किया नोटिस
बाराबंकी. बाराबंकी जिले में नियम-कानून को ताक पर रखकर बेधड़क चल रहे मैरिज लॉज, गेस्ट हाउस जैसी जगहों पर नगर पालिका प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इनमें से कई जगहें तो ऐसी हैं जो बिना लाइसेंस के संचालित हैं और खुलेआम सारे नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
गेस्ट हाउस लोगों के लिए बने मुसीबत
जिले में कई ऐसे मैरिज लॉज, गेस्ट हाउस संचालित हैं जहां पर साधारण से लेकर वीआईपी परिवार के लोग अपने घरों के तमाम सामाजिक कार्यक्रम करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से कई जगहें ऐसी हैं जो बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रही हैं। यानी ये सभी जगहें नगर पालिका प्रशासन को चूना लगा रही हैं। इसके अलावा इन मैरिज लॉज, गेस्ट हाउस में कोई भी कार्यक्रम होने के बाद यहां से निकलने वाली गंदगी को भी संचालक गैर जिम्मेदाराना तरीके से कहीं भी खुले में फेंकवा देते हैं। जो कहीं न कहीं लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता है और गंभीर बीमीरियों को दावत देता है।
खुले में फेंकवाया गेस्ट हाउस का कूड़ा
ऐसा ही एक मामला बाराबंकी के चौहान गेस्ट हाउस से सामने आया है। जहां होने वाली शादी-ब्याह जैसे तमाम सामाजिक कार्यक्रम के बाद वहां से निकलने वाला कूड़ा, बचा हुआ खाना और फाइबर खुले में फेंक दिया जाता है। जिसकी वजह से आसपास के इलाके में काफी बदबू और गंदगी फैल रही है। जो लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी काफी मुश्किल खड़ी कर रहा है। जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन ने चौहान गेस्ट हाउस को नोटिस जारी किया है कि वह जो भी कूड़ा खुले में फेंकवाया गया है उसे तुरंत वहां से हटवाकर उचित जगह पर डंप किया जाए। इसके अलावा आगे भी इस बात का ध्यान रखा जाए कि गेस्ट हाउस से निकलने वाला कूड़ा खुले में न फेंका जाए। इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन के लोटिस में यह भी कहा गया है कि अपनी लाइसेंस संबंधी कार्रवाई को भी जल्द से जल्द पूरी करा ली जाए। नहीं तो आपके और गेस्ट हाउस के खिलाफ पालिका अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जल्द मिल जाएगा लाइसेंस
हालांकि नगर पालिका की तरफ से दी गई नोटिस पर चौहान गेस्ट हाउस के मालिक सुरेश सिंह चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि गेस्ट हाउस का कूड़ा पास में ही बने प्लांट में डाला जाता है। लाइसेंस की बात पर सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पास जिला पंचायत की तरफ से दिया गया लाइसेंस है और अभी नगर पालिका के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई कर दिया है। बहुत जल्द वह भी मिल जाएगा।
सारे गेस्ट हाउस को भेजा नोटिस
वहीं इस पूरे मामले पर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी (ईओ) संगीता कुमारी ने बताया कि लोगों की तरफ से शिकायतें आ रही थीं कि चौहान गेस्ट हाउस से जो भी कचरा निकलता है उसे आसपास प्लॉट में फेंक दिया जाता है। जिसकी जांच कराने पर शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद मैंने गेस्ट हाउस के मालिक को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा मैंने नोटिस में उन्हें लाइसेंस लेने के लिए भी कहा है। अगर गेस्ट हाउस मालिक की तरफ से आगे इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो उनके खिलाफ काड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईओ ने बताया कि नगर पालिका के क्षेत्र में जितने भी गेस्ट हाउस चल रहे हैं उन सभी की जांच के लिए आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
09 May 2018 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
