2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने दर्ज की बंपर जीत, भाजपा की करारी हार

बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट पर सपा के गौरव रावत की बंपर जीत, दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के अंबरीष रावत...

less than 1 minute read
Google source verification
आज दोपहर तक मिल जाएगा जैदपुर को नया विधायक, सपा ने बनाई बंपर बढ़त

आज दोपहर तक मिल जाएगा जैदपुर को नया विधायक, सपा ने बनाई बंपर बढ़त

बाराबंकी. बाराबंकी में जैदपुर उपचुनाव की मतगणना खत्म हो चुकी है। मतगणना में समाजवादी पार्टी के गौरव रावत ने भाजपा के अंबरीष रावत को 4509 वोटों से शिकस्त दी है। गौरव रावत मतगणना की शुरुआत से ही भाजपा, बसपा और कांग्रेस को से आगे चल रहे थे। 23वें और निर्णायक राउंड में सपा के गौरव रावत को 77401 वोट, भाजपा के अंबरीष रावत को 72892 वोट, कांग्रेस के तनुज पुनिया को 43356 वोट और बसपा के अखिलेश आंबेडकर को 17910 वोट मिले। काउंटिंग अभी जारी है। उपचुनाव में सभी बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों ने उपचुनाव में पूरी ताकत झोकी थी। लेकिन शुरुआत से ही उपचुनाव की मतगणना में सपा प्रत्याशी गौरव रावत बढ़त बनाए हुए थे और बीजेपी प्रत्याशी अंबरीष रावत को शिकस्त दी। गौरव रावत की जीत से उत्साहित सपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

हमारी मेहनत लाई रंग

वहीं जैदपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक बने गौरव रावत ने शानदार जीत के बाद कहा कि हमारी मेहनत रंग लाई है। क्षेत्र में हमको सभी का साथ मिला है। वहीं जब हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी अंबरीष रावत ने कहा की हो सकता है कि हमारी महनत में कही कोई कमी रह गई हो। उन्होने आगे कहा की सरकार की नीतियों पर उन्हें पूरा भरोसा है।

ये प्रत्याशी थे मैदान में

आपको बता दें कि भाजपा के अंबरीष रावत, कांग्रेस के तनुज पुनिया, बसपा के अखिलेश आंबेडकर, सपा के गौरव रावत के अलावा पीस पार्टी के कैलाश नाथ, समदर्शी समाज पार्टी के सुरेश रावत और नागरिक एकता पार्टी के हरिनंदन सिंह के भाग्य का फैसला होगा।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में मुस्लिम कर रहे यह काम, मंदिर-मस्जिद विवाद पर फैसला आने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर