26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉपर आकाश मौर्य के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, गले लगाकर बढ़ाया हौसला

केशव प्रसाद मौर्य ने आकाश मौर्य को उसकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी और मदद का आश्वासन दिया...

2 min read
Google source verification
Keshav Prasad Maurya meet 12th topper Akash Maurya in Barabanki

टॉपर आकाश मौर्य के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बढ़ाया हौसला

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में बाराबंकी जिले का नाम रोशन करने वाले आकाश मौर्य के घर बुधवार को खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। ये पल आकाश के माता-पिता के लिए किसी सपने से कम नहीं था। क्योंकि आकाश की सफलता की वजह से प्रदेश का इतना बड़ा नेता उनके घर पर आया। केशव प्रसाद मौर्य ने आकाश को बधाई दी और उसे आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।

आकाश की होगी मदद

आकाश मौर्य ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल करके जिले का गौरव बढ़ाया है। आकाश साईं इंटर कॉलेज का छात्र है। आकाश मौर्य के पिता एक मामूली ऑटो चालक हैं और उसकी माता गृहणी हैं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुद काशीराम आवास कॉलोनी में आकाश के घर जाकर उसे उसकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आकाश बहुत ही होनहार बच्चा है। आकाश ने पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आकाश को अब आगे की पढ़ाई के लिए जो भी जरूरत होगी, प्रदेश सरकार उसकी हर संभव मदद करेगी। मौर्य में कहा कि आकाश की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आएगी और वह आकाश की तरह ऊंचाई पर पहुंचेगा।

आकाश के घर पर अमड़ी भीड़

जब केशव प्रसाद मौर्य खुद आकाश से मिलने उसके घर पहुंचे तो आस-पास के घर की छतों पर लोग मोबाइल फोन फोटो खींच रहे थे। जैसे ही डिप्टी सीएम आकाश से मिले उन्होंने उसे गले लगा लिया और कहा शाबाश। केशव प्रसाद मौर्य लगभग आधे घंटे तक आकाश के घर पर रुके और उससे कहा कि तुम खूब पढ़ाई करो और आगे बढ़ो, जो भी दिक्कत होगी उसे मैं दूर करूंगा। इस दौरान आकाश के घर पर जिले के कई विधायकों समेत बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता आकाश के घर के बाहर खड़े रहे।