
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने किसानों को ऋण माफी का वादा किया था, जिसे कैबिनेट की बैठक में पारित कर दिया गया था। इसके अन्तर्गत आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर के 86 लाख किसानों को किसान ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस योजना को लेकर काफी उत्साहित है और जगह-जगह समारोह करके किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जा रहे हैं।
इसी सिलसिले में बाराबंकी के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने कै कार्यक्रम रखा गया। यह कार्यक्रम जीजीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के समस्त विधायक, भाजपा सांसद, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और प्रदेश सरकार के वन मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने किसानों को ऋण माफी में प्रमाण पत्र वितरण किए।
गौरतलब है कि पिछले लगभग 1 महीने से जहांगीराबाद थाना क्षेत्र व शहर के रिहायशी इलाके में मादा तेंदुआ और उसके दो शावक अभी भी बेखौफ घूम रहे हैं। कुछ दिन पहले ही नर तेंदुए को वन विभाग के अधिकारियों ने अपने जाल में डालकर पकड़ लिया था और तभी से मादा तेंदुआ और उसके दो शावक जहांगीराबाद क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने हुए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान वन मंत्री भी हैं इसलिए कार्यक्रम के बाद इन से सवाल किया गया कि आप किसानों की बात करते हैं लेकिन गांव में किसान रातों को जागकर पहरा दे रहे हैं। डर की वजह से खेतों में नहीं जा रहे हैं।
इस सवाल के जवाब में जिले के प्रभारी मंत्रियों प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बचकाना सा बयान देते हुए कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री नहीं डरता है तो हम लोग क्यों डरें। जैसे हमने पिछली बार तेंदुए को गिरफ्तार किया था उसी तरह इस बार भी जल्द ही हम लोग तेंदुए को गिरफ्तार कर लेंगे। अब कोई मंत्री जी को यह बताएं कि यह तेंदुआ एक खतरनाक जानवर है ना कि कोई अपराधी जिसे आपकी यूपी पुलिस जाकर गिरफ्तार कर हवालात में डाल देगी।
Published on:
09 Sept 2017 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
