बाराबंकी. बाराबंकी की नवीन मंडी में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब किसान नेता ने धान तौल में ट्रॉलियों की नम्बरिंग में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने के इरादे से अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया। केरोसिन डालने के बाद किसान नेता आग लगाने के लिए माचिस ढूंढता रहा मगर तब तक प्रशासन ने हस्तक्षेप कर माचिस तो नहीं दी, लेकिन तभी एक किसान ने आग लगा ही दी। मौजूद किसानों और प्रशासन के लोगों ने उसे दौड़ कर आग बुझाई।