27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रैक पर मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, मचा हड़कंप

पिता हनुमान प्रसाद ने ससुराल वालों पर लड़की की ह्त्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाया है...

2 min read
Google source verification
Married woman dead body found on rail track Barabanki News

रेलवे ट्रैक पर मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, मचा हड़कंप

बाराबंकी. बाराबंकी जिले के थाना जहांगीराबाद अंतर्गत गोपालपुर गांव में नवविवाहिता जीतू की रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवती के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाते हुए दहेज ह्त्या का मामला बताया है। लड़की के पिता हनुमान प्रसाद का कहना है कि ससुराल वालों के दबाव के बाद कर्ज लेकर मोटर सायकिल दहेज में दी थी। परिवार खुश था लेकिन इधर कई दिनों से मृतका मायके आने के लिए कह रही थी लेकिन उसे ये लोग ला नहीं रहे थे। उधर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज पीड़ित परिवार वालों से तहरीर लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।

रेलवे ट्रैक पर मिला शव

सोमवार को सुबह गोपालपुर गांव में 20 वर्षीय नवविवाहिता जीतू का शव गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फल गई। ग्रामीणों के जरिये पुलिस को वारदात की जानकारी हुई। लड़की के ससुराल वालों द्वारा बताया जा रहा है कि वह घर से सुबह शौच के लिए निकली थी और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद वे लोग लाश को रेलवे ट्रैक से घर उठा लाए। मायके वालों से मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और शादी के बाद वह अक्सर बीमार भी रहती थी। जिसका ज्यादातर इलाज मायके वाले ही करवा रहे थे। लेकिन इधर वह ठीक थी और अचानक रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिलने से उसके परिवार वाले सदमे में है।

मायके वालों ने लगाया आरोप

बदहवास पिता हनुमान प्रसाद ने ससुराल वालों पर लड़की की ह्त्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाया है। मामला तब और संदिग्ध हो गया जब सुबह-सुबह उनके दामाद राजकुमार उर्फ बव्वा ने उन्हें फोन किया कि जल्द ही वह लड़की को देखने आ जाए नहीं तो लड़की का शव जलवा देंगे। वहीं राजकुमार ने अपनी सफाई में कहा है कि वह रात की शिफ्ट नौकरी पर गया था।

संदेह के घेरे में ससुराल पक्ष

वहीं पूरे मामले पर बाराबंकी की जहांगीराबाद पुलिस ने जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एएसपी शशीकांत तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर और जीतू की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मामला कुछ भी हो लेकिन ससुराल वालों द्वारा दबाव बनाकर जीतू के पिता से दहेज में कर्ज से मोटर साइकिल लेना, जीतू के पति राजकुमार उर्फ बव्वा का घर पर न होना और अचानक ड्यूटी से लौटते ही उसके द्वारा अपनी पत्नी जीतू का शव रेलवे ट्रैक से घर लाकर आनन-फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट जाना भी पुलिस और मायके वालों को ह्त्या के संदेह में जरूर ला दिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होने की उम्मीद है।