27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़के की प्रेमिका से उसका दोस्त भी बनाना चाहता था संबंध, दोनों ने उसे बुलाया, और फिर जो हुआ…

बाराबंकी में छात्रा के अपहरण और हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार...

2 min read
Google source verification
Police arrested two accused in girl kidnapping and murder case

लड़के की प्रमिका से उसका दोस्त भी बनाना चाहता था संबंध, दोनों ने उसे बुलाया, और फिर जो हुआ...

बाराबंकी. परीक्षा देने गई कक्षा 12 की छात्रा के अपहरण और हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

परीक्षा देने गई छात्रा का हुआ था अपहरण

मामला दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर का है। यहां के निवासी भग्गू लाल की 17 वर्षीय लड़की नेहा यादव सिरौलीगौसपुर के एक निजी विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा थी। वह परीक्षा देने के लिए घर से छह मार्च को निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची। लड़की के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दरियाबाद थाने में दर्ज कराई। काफी खोजबीन के बाद भी जब नेहा का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद बदोसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर शारदा सहायक नहर में नेहा का शव मिला था। जिसके बाद से पुलिस इस अपहरण और हत्याकांड के खुलासे में जुटी थी। इसी मामले में अब अब पुलिस को सफलता मिली है और उसने दो अभियुक्तों राजू सिंह और अनिल यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल पिकअप गाडी भी बरामद की है।

गुनाह किया कबूल

अभियुक्त राजू सिंह ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि मृतक छात्रा के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं दूसरे अभियुक्त अनिल यादव ने बताया कि वह भी नेहा यादव को एकतरफा प्यार करता था। दोनों में मिलकर नेहा से शारीरिक संबंध बनाने के लिए साजिश रची और उसे अपने साथ ले गए। लेकिन जब नेहा यादव ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो दोनों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों ने नेहा यादव पर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया। हमले से जब नेहा की मौत हो गई तो इन दोनों ने घबराकर उसका शव नहर में फेंक दिया और वहां से भाग आए। पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों को दरियाबाद से ही गिरफ्तार किया है।

आरोपी किए गए गिरफ्तार

वहीं बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने इस अपहरण और हत्याकांड के खुलासे के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही मुखबिरों और सर्विलांस टीम का भी सहारा लिया। जिसके बाद इन दोनों अभियुक्तों को दरियाबाद थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है।