
आफत बनकर लौटा मानसून, घरों व दुकानों में घुसा बारिश का पानी
UP Weather Alert: यूपी में बीते कई दिनों से बारिश ने अपनी गतिविधियों पर रोक लगा रखी थी। लेकिन, एक बार फिर से अब यूपी में मानसून की सक्रियता देखी जा रही है। पिछले 15 घंटों से यूपी के बाराबंकी जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने तबाही मचा दी है। वहीँ, आकाशीय बिजली गिरने से जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश से जिले के सैकड़ों घरों व दुकानों में पानी भर गया है। इसके अलावा जमुरिया नाला उफनाने के कारण पानी सड़कों पर बहने लगा। सड़कों पर पानी भरने से आम लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो गया है। बड़ी संख्या में चौपहिया वाहन बारिश के कारन हुई जलजमाव में डूब गए हैं। वहीँ, हजारों लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। इसके अलावा जिले के ज्यादातर दफ्तरों, अस्पतालों और पुलिस थानों में भी पानी भर गया।
पिछले 15 घंटों से हो रही है बारिश
दरअसल, बाराबंकी जिले में पिछले 15 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जिले भर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। वहीँ, मौसम विभाग की तरफ से अगले कुछ घंटों तक लगातार झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार समेत पूरा प्रशासनिक दल राहत कार्य में जुट गई है।
डीएम और एसपी हालातों का ले रहे जायजा
बता दें, डीएम और एसपी पूरे जिले का भ्रमण कर बिगड़े हालातों का जायजा ले रहे हैं। साथ ही, एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। एडीएम ने उफने जमुरिया नाले से उचित तरीके से पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए रेठ नदी के मुहानों को खुलवाया है।
अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी बारिश के लिए स्थिति अनुकूल बन रही है, जिसकी वजह से एक बार फिर से प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6-7 दिनों तक ऐसे ही बारिश की स्थिति बनी रहेगी। कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Published on:
11 Sept 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
