31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरी पत्नी मेरी हत्या करवा सकती है’, बाराबंकी के युवक को सता रही है मौत, सीएम से लगाई गुहार

बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। इसमें अरमान अली नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी शाहीन बानो पर उसके ही रिश्तेदार से अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
barabanki news

अरमान ने दावा किया है कि उसे अपनी जान का खतरा है और कभी भी उसकी हत्या हो सकती है। उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की है और पुलिस को इस संबंध में एक वीडियो चैट भी सौंपी है, जो कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच हुई बातचीत का है।

मुख्यमंत्री से लगाई गुहार 

अरमान का कहना है कि उसकी पत्नी का बर्ताव लंबे समय से संदिग्ध था और जब उसे शक हुआ तो उसने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। इस दौरान उसके हाथ एक वीडियो चैट लगी, जिसमें पत्नी को अपने रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक बातचीत करते हुए देखा गया। उसने यह वीडियो पुलिस को सौंपते हुए जांच की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उसकी जान की सुरक्षा की जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो।

यह भी पढ़ें: प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर तमतमाया प्रेमी, सरेआम उड़ाया भेजा, फिर…

पत्नी शाहीन बानो ने भी की शिकायत

दूसरी ओर, शाहीन बानो ने भी अपने पति अरमान अली के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। वह अपने मायके पहुंची और अपने भाई के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाराबंकी में शिकायत दर्ज करवाई। उसका आरोप है कि अरमान उसके साथ आए दिन मारपीट करता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।

यह भी पढ़ें: ‘डंडे की भाषा वालों को डंडे से ही समझाना चाहिए’, यूपी आबकारी मंत्री ने बंगाल हिंसा पर तोड़ी चुप्पी

इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर असंद्रा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच सच्चाई सामने लाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोग इसे पिछले चर्चित 'ड्रम कांड' से जोड़कर देख रहे हैं। अब देखना होगा कि जांच में असलियत क्या सामने आती है और क्या वाकई यह मामला एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।