
देश की अर्थव्यवस्था पर पीएल पुनिया ने जताई चिंता, दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा इससे न जोड़ें मेरा बयान
बाराबंकी. राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (PL Punia) ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि चाहे अनुच्छेद 370 हटाए जाने का मामला हो या एनआरसी का मामला हो, यह मुद्दे तब उठाए जा रहे जब देश की अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है। उन्होंने कहा कि सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले अंतिम तिमाही में पांच फीसदी जीडीपी ग्रोथ है। सरकार पांच ट्रिलियन यूएस डॉलर और ग्रोथ रेट 8 से 10 फीसदी तक ले जाने की बात कर रही है। लेकिन यह लुढ़ककर पांच फीसदी पर आ गयी। देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है लेकिन सरकार का उस तरफ ध्यान नहीं जा रहा। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान पर भी जवाब दिया।
पूरे देश में माहौल खराब करना गलत
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में नेशनल सिटिज़न रजिस्टर यानी एनआरसी की आखिरी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में 19 लाख से ज्यादा लोगों का नाम शामिल नहीं हैं। इस पर पीएल पुनिया ने कहा कि यह असम की विशेष परिस्थिति थी। बांग्लादेश से काफी संख्या में लोग वहां आए जिसमें से काफी लोगों को घुसपैठिया माना गया। असम में लागू हुई इस योजना की मंशा यह थी कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उनको वापस भेजा जाए। लेकिन इसके माध्यम से अगर पूरे देश में माहौल खराब किया जाएगा, तो यह गलत होगा।
दिग्विजय सिंह के बयान से न जोड़ें मेरा बयान
पीएल पुनिया ने कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी को आईएसआई से फंडिंग वाले बयान पर अपना बचाव किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने किस आधार पर ऐसा बयान दिया, इसकी उन्हें जानकारी नहीं। उन्होंने अपील की कि उनके बयान को दिग्विजय सिंह के बयान से न जोड़ा जाए। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने भाजपा व बजरंग दल के आईटी सेल के पदाधिकारी पर आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया। उनका दावा है कि इन पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है।
Published on:
01 Sept 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
