
Poor Kid Death
बाराबंकी. बाराबंकी में आज एक मासूम की डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गई। जिले के नबीगंज मोहल्ले के रहने वाले बब्लू अपने तीन साल के मासूम को मेयो मेडिकल इंस्टीट्यूट में पथरी के ऑपरेशन के लिए लेकर आए थे, लेकिन परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बच्चे को इंजेक्शन का ओवरडोज दे दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत खराब होता देख उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि मेयो अस्पताल से ले जाते समय ही बच्चे की हालत बहुत खराब हो चुकी थी और लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
पूरा मामला बाराबंकी के सफेदाबाद में मेयो मेडिकल इंस्टीट्यूट से जुड़ा है। अस्पताल के बाहर बच्ची के परिजानों ने खूब हंगामा किया। उनका आरोप है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन से पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया था, लेकिन इंजेक्शन के ओवरडोज के चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें बच्चे के पास जाने नहीं दिया और जब बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मेयो अस्पताल के प्रशासन ने अपनी एंबुलेंस और एक डॉक्टर के साथ उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि जब हम लोग बच्चे को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे तो वहां के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की जान एक घंटे पहले ही जा चुकी है। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों के इतना कहते ही मेयो के डॉक्टर वहां की एंबुलेंस के साथ भाग खड़े हुए।
इस मामले पर जब हमने मेयो मेडिकल इंस्टीट्यूट के सीओओ डॉ. रमेश मिश्रा से बात की तो उन्होंने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए बताया कि बच्चे को एक हफ्ते पहले भी अस्पताल में एडमिट किया गया था और आज उसे ऑपरेशन की डेट दी गई थी। डॉक्टर ने बताया कि आज ऑपरेशन से पहले उसे इंजेक्शन लगाया गया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। डॉ. रमेश मिश्रा ने इस बात से इनकार किया कि बच्चे की जान ट्रामा सेंटर ले जाने से एक घंटे पहले चली गई थी। उनका कहना था कि बच्चे की मृत्यु ट्रामा सेंटर में एडमिट होने के बाद हुई है।
वहीं इस मामले पर सीओ अरविंद वर्मा का कहना है कि मेयो मेडिकल इंस्टीट्यूट में एक लड़के की मौत हुई है। लड़के को उसके परिजन पथरी के ऑपरेशन के लिए लेकर आए थे। मामले में बच्चे के परिजनों की तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
26 May 2018 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
