
Uttar Pradesh rain
weather update भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 से 21 अगस्त के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा,हाथरस, कासगंज, अयोध्या,अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर,अमेठी, आज़मगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, बदायूं, पीलीभीत,
शाहजहांपुर, बस्ती,संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा,बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर,देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज ज़िलों में कहीं–कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
Weather Alert: इन जिलों में होगी मध्यम से हल्की बारिश
ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर,अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं 21 अगस्त के दिन राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
UP Weather Forecast: 19 से 21 अगस्त के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान
. बीते कुछ दिनों से देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की गतिविधियों में काफी गिरावट आई है, मानों जैसे अगस्त महीने में मानसून ब्रेक पर चला गया हो। परंतु इस ब्रेक के बाद एक बार फिर से देश में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने जा रहा है।
. भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी की मानें तो अभी मानसून ट्रफ लाइन हिमालय के तलहटी की और बनी हुई है। वहीं उत्तर–पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।
. इसके आगामी 12 घंटे में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिससे धीरे–धीरे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
. मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 21 अगस्त के दौरान मध्य भारत, पूर्वी भारत एवं पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने एवं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं तेलंगाना राज्य शामिल है। उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
Published on:
19 Aug 2023 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
