19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी, दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल

दो पक्षों में कहासुनी के बाद बवाल इतना बढ़ा कि उपद्रवियों ने 15 दुकानों सहित दो चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

2 min read
Google source verification
Ruckus after murti visarjan in Barabanki UP Hindi News

मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी, दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल

बाराबंकी. बाराबंकी के थाना जैदपुर और सफदरगंज सीमा क्षेत्र के अहमदपुर, पारा व देवकली गांव में मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे श्रद्धालुओ पर पत्थरबाजी के बाद जमकर बवाल हुआ। पत्थरबाजी के बाद हुई आगजनी की घटना ने पुलिस और प्रसासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

आग के हवाले हुईं 15 दुकानें

दो पक्षो में कहासुनी के बाद बवाल इतना बढ़ा कि उपद्रवियों ने 15 दुकानों सहित दो चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाकर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देख इलाके में मोर्चा संभाला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी ने हालात को देखते हुए पीएसी फोर्स और 6 थानों की पुलिस लगाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगजनी होने वाले गांव से सटे गांव में पहुंच कर उपद्रव करने वालो की छानबीन की। जिसके बाद पुलिस ने 7 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

मूर्ति विसर्जन के बाद बवाल

अहमदपुर गांव में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करके वापस जा रही ट्रैक्टर ट्राली पर उपद्रवियों द्वारा पत्थर फेंके जाने से दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। इस बीच कुछ लोगों ने देवकली चौराहे पर कई दुकानों में आग लगा दी। वहीं घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थित पर काबू करने के प्रयास में लग गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अहमदपुर में एक तरफ से ताजिया व दूसरी तरफ से मूर्ति विसर्जन के लिए आस पास के गांवों की ट्रालियां जाती हैं। दोपहर में गगया, न्यौछाना, चेटौली, बामोरा सहित कई गांवों की मूर्ति बघरौआ घाट गई थी। वहां से वापस आते समय अहमदपुर बाजार किसी ने एक ट्राली पर पथराव कर दिया। जिसका विरोध होते ही दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसकी सूचना पाते ही आस-पास के गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए। इनमें से किसी ने देवकली चौराहे पर बनी एक पक्ष की दुकानों में आग लगा दी। इलाके में शुरू हुए बवाल की सूचना इलाकाई पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हरकत में आई साथ ही फायर ब्रिगेड के कर्मी ने दुकानों में लगी आग पर घंटो बाद काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले 7 उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं घटना से आस पास के कई गांवों में तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।