29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

यूपी कानून मंत्री ने राजभर को दिया जवाब, महेंद्र नाथ पाण्डेय को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बयान पर कहा यह

उत्तर प्रदेश सरकार के मन्त्री ओम प्रकश राजभर अपनी ही सरकार की आलोचना कर सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं और सारकार लगातार उनके बयानों से बचती रही है|

Google source verification

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश सरकार के मन्त्री ओम प्रकश राजभर अपनी ही सरकार की आलोचना कर सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं और सारकार लगातार उनके बयानों से बचती रही है| मगर इस बार उन्होंने भाजपा के खिलाफ बयान देकर पार्टी को बोलने पर मजबूर कर दिया है| उनको जवाब देने का जिम्मा संभाला है उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मन्त्री ब्रजेश पाठक ने| ब्रजेश पाठक ने राजभर के बयानों पर बड़ा पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें- महेंद्र नाथ पाण्डेय को लेकर इस मंत्री के बयान से मच गया हड़कंप, कहा वो हटा दिए जाएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से

बाराबंकी के सतरिख थाना इलाके में पूर्व विधायक अमरेश शुक्ला द्वारा बनवाये गए मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले भण्डारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे | इस दौरान राम मन्दिर पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि राम मन्दिर के लिए भाजपा वचनबद्ध हैं| वहीं ब्रजेश पाठक ने भाजपा सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाकटर महेन्द्र नाथ पाण्डेय अध्यक्ष पद से हटा दिए जाएंगे। उन्होंने इस पर कहा कि यह बयान ठीक उसी तरह है जैसे कोई रिपोर्टर कहे कि हम अपने चैनल के हेड को हटा देंगे।

ये भी पढ़ें- इस बहुत बड़े नेता को सपा से छीना शिवपाल ने, पार्टी में दिया सबसे बड़ा पद, जिम्मेदारी मिलते की इन्होंने की धमाकेदार घोषणा