3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baran: चचेरी बहनों समेत 3 नाबालिग लड़कियों ने पी लिया कीटनाशक, मचा हड़कंप, तीनों कंप्यूटर की क्लास लेकर गई थी सहेली के घर

Rajasthan News: तीनों को तबीयत बिगड़ने पर अचेतावस्था में देर रात छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से सुबह बारां जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

3 Minor Girl Drunk Pesticide: बारां के छबड़ा कस्बे में बुधवार को दो चचेरी बहनों समेत तीन नाबालिग लड़कियों ने मंगलवार रात को कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक साथ तीन लड़कियों के इस कदम से हड़कम्प मच गया। पंद्रह से सत्रह साल की तीनों लड़कियां एक ही समुदाय की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग के बयान दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू की है। हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया।

छबड़ा थाना प्रभारी राजेश खटाणा ने बताया कि तीनों लड़कियां एक ही इलाके की हैं। तीनों का कहना है कि उन्होंने पानी समझकर एक ही गिलास से मच्छर भगाने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला लिक्विड पी लिया। तीनों को तबीयत बिगड़ने पर अचेतावस्था में मंगलवार देर रात छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से सुबह बारां जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार जारी है।

भूलवश पानी समझ पी लिया

परिजनों का कहना है कि तीनों लड़कियां कंप्यूटर कोर्स कर रही हैं। कंप्यूटर की कोचिंग सेंटर से आने के बाद मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक सहेली के घर मच्छर मारने की लिक्विड रिफिल से कुछ बनाना चाह रही थी। इस रिफिल को एक गिलास में खाली कर दिया और काम में व्यस्त हो गई। कुछ देर बाद भूलवश पानी समझकर तीनों ने उसे पी लिया। देर रात तबीयत बिगड़ने पर पूछताछ की तो उन्होंने इसकी जानकारी दी। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया।