
बारां शहर के चारमूर्ति चौराहा के समीप शनिवार दोपहर एक किसान की 40 हजार की नगदी से भरी थैली गिर गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में नोट से भरी थैली तलाशकर पीड़ित किसान को सौंप दी।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि किशनगंज क्षेत्र के बकनपुरा ग्राम पंचायत के जगदेवपुरा गांव निवासी किसान युवक गुुरुशरण सिख व उसका भाई एक बाइक पर सवार होकर बारां में बैंक से पैसे निकलवाकर गांव लौट रहे थे। चारमूर्ति चौराहा पर डाक बंगले के मोड पर फल सब्जी ठेले के समीप चलती बाइक से दोनों भाईयों के बीच में रखी नोट से भरी थैली अचानक फिसलकर गिर गई। कुछ दूर चलने के बाद उन्हें इसका पता लगा। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहे एक अधेड़ थैली उठाकर ऑटो के समीप से होते हुए निकल गया। सूचना पर पुलिस ने तत्काल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें नोट से भरी थैली गिरते हुए तथा कुछ सैकण्ड बाद ही पैदल अधेड़ उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिया।
इसके बाद कोतवाली के हैड कांस्टेबल अमरचन्द मीणा ने मुखबिरतंत्र के सहयोग से अधेड़ की हुलिया के आधार पर तलाश शुरू की। अधेड़ का पता किया तथा उसके कोटा रोड पर हीरो शोरूम के पीछे स्थित नन्दगांव कॉलोनी पहुंचकर उसके कब्जे से नोट से भरी थैली बरामद की और पीड़ित किसान को सौंपी।
Published on:
30 Jun 2024 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
