किसी से फोन पर हुआ झगड़ा और लगा दी पार्वती नदी में छलांग
डूबने से युवती की मौत, बारां जिले का मामला

बारां. सदर थाना अंतर्गत क्षेत्र के शाहबाद रोड स्थित पार्वती नदी की पुलिया से युवती ने छलांग लगा ली। उसकी यहां जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।
read also : कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 375 करोड़ मिले
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज क्षेत्र के सेवनी गांव निवासी मोनिका सहरिया पुत्री इंद्रराज सहरिया उम्र 21 वर्ष जो कि गुरुवार दोपहर बाद पुलिया पर स्कूटी खड़ी कर किसी से मोबाइल पर बातें करती हुई जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उसकी किसी से मोबाइल पर काफी नोकझोंक हो रही थी। इसी दौरान युवती ने नदी में छलांग लगा दी। कुछ ही देर बाद वहां पहुंचे एक युवक व अन्य की मदद से युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना के दोरान सूचना मिलने पर किशनगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन मामला सदर थाने का होने के कारण वह वापस लौट गए। सदर थाना के सीआई अनीस अहमद ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है। मामला क्या है और क्यों युवती ने नदी में छलांग लगाई।
अब पाइए अपने शहर ( Baran News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज