जीएसएस की पावर क्षमता को बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से एक नया ट्रांसफार्मर 132 जीएसएस को मिला है। यह 31.5 एमवीए पावर क्षमता का है। अब यह पुराने 25 एमवीए ट्रांसफार्मर की जगह लेगा
ग्रामीणों और किसानों को अब कम लोड की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा
किशनगंज. इलाके के ग्रामीणों और किसानों को अब कम लोड की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। दरअसल, बिजली विभाग की ओर से गुरुवार को यहां पर 31.5 एमवीए का ट्रांसफार्मर पहुंचा दिया गया है। इसके स्थापित होने के बाद बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि इसकी स्थापना का काम सात से आठ दिनों की अवधि में पूरा हो जाएगा। यहां तेजाजी के डांडे पर स्थित 132 केवी जीएसएस पर दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। ये वर्तमान में भी अपना कार्य कर रहे हैं। परन्तु इन पर अधिक लोड है। यह 25-25 एमवीए क्षमता के हैं। जीएसएस की पावर क्षमता को बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से एक नया ट्रांसफार्मर 132 जीएसएस को मिला है। यह 31.5 एमवीए पावर क्षमता का है। अब यह पुराने 25 एमवीए ट्रांसफार्मर की जगह जीएसएस की पावर क्षमता को बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से एक नया ट्रांसफार्मर 132 जीएसएस को मिला है। यह 31.5 एमवीए पावर क्षमता का है। अब यह पुराने 25 एमवीए ट्रांसफार्मर की जगह लेगा। पहले दोनों मिलकर 50 एमवीए की क्षमता थी ,अब 56.5 एमवीए की पवार क्षमता का हो जाएगा। इससे क्षेत्र के किसानों, आमजन को राहत मिलेगी।
रहती थी बिजली कटौती की समस्या
132 जीएसएस सहायक अभियंता लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र को लोड के चलते बिजली कटौती की समस्या रहती थी। इसके चलते विभाग ने इसे लगाने का फैसला किया। इससे कृषि उपभोक्ताओं के साथ आमजन को भी राहत मिलेगी। इस से किशनगंज, भंवरगढ़, रेलावन, छतरगंज व जलवाड़ा क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। ज्यादा समस्या किसानों को अपनी फसलों को पानी देते समय होती थी। इसमें वोल्टेज पूर्ण न मिल पाना व विद्युत आपूर्ति में भी कटौती अधिक होती थी। परन्तु इसके चलते अब क्षेत्र को समस्या से निजात मिलेगा।