10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की हत्यारी मां को न्यायिक हिरासत में भेजा, पुत्रों प पति से बात कराने का करती रही आग्रह

अंध विश्वास के कारण अपनी मासूम बेटी 13 वर्षीय संजना हाड़ा को मारने की आरोपी शिव कॉलोनी अन्ता निवासी महिला रेखा कंवर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification
mother_killed_her_daughter_1.jpg

अन्ता। अंध विश्वास के कारण अपनी मासूम बेटी 13 वर्षीय संजना हाड़ा को मारने की आरोपी शिव कॉलोनी अन्ता निवासी महिला रेखा कंवर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने उसे रविवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश सुनाया गया। ऐसे में इसी दिन सांय पुलिस अधिकारी उसे बारां न्यायिक हिरासत में छोड़ आए।

जानकारी के अनुसार अवसाद ग्रस्त आरोपी रेखा के चेहरे पर बेटी की हत्या के बाद जरा भी शिकन नहीं दिखी। हालांकि पुलिस अधिकारी उसे संजना के घायल होने की बात बताते रहे, लेकिन संजना बार-बार कहती रही कि उसने बेटी को मार दिया है। इससे अब उसके बड़े पुत्र निकेन्द्र सिंह (16 वर्ष) के दिल की बीमारी ठीक हो जाएगी। आरोपी ने पुलिस से दोनों पुत्रों से मिलाने की बात भी कई बार कही।

यह भी पढ़ें : निर्दयी मां: बेटी का गला घोंटा, छोटे पुत्र ने भागकर बचाई जान

साथ ही पति शिवराज सिंह हाड़ा को फोन मिलाने की बात दोहराती रही। उल्लेखनीय है कि रेखा ने 5 नवम्बर की प्रात: पुत्री संजना के गले में साफी डाल उसे निर्दयता से मार डाला था। चश्मदीद पड़ोसियों के अनुसार जब छोटे पुत्र सिंघम हाड़ा की चीख पुकार के बाद वह मौके पर पहुंचे तो रेखा अपनी बेटी के गले पर पैर रख साफी का फंदा खींच रही थी। उसने पड़ोसियों पर भी हमले का प्रयास किया। घटना से पहले रेखा ने 11 वर्षीय पुत्र सिंघम को कमरे में बंद कर दिया लेकिन वह बहाना बना भाग छूटा। साथ ही एक सप्ताह पहले पति भी रात्रि को जाग जाने के कारण उसके हमले से बचा।

यह भी पढ़ें : मां ने मासूम बेटी की चढ़ाई बलि : मासूम बेटी के गले पर पैर रख साफी का फंदा खींचती रही

बड़े बेटे से करती है अधिक प्यार
पुलिस को दिए बयान में आरोपी महिला रेखा ने बताया कि वह बड़े पुत्र निकेन्द्र से अत्यधिक प्यार करती है जो दिल की बीमारी से पीडि़त है। ऐसे में उसने बार बार परिवार के सदस्य की बलि चढ़ाने जैसे सपनों के वशीभूत हो अपनी बेटी का गला घोंट दिया जिससे बेटा निकेन्द्र ठीक हो जाए।