
source patrika photo
बारां. शहर में रविवार को प्यारेरामजी मंदिर से निकाले गए पथ संचलन का मार्ग रोकने और हंगामा करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 29 जनों के खिलाफ नामजद तथा 50-60 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। मामले में पुलिस ने 8 जनों को गिरफ्तार किया है, इनसे पूछताछ की जा रही है।
शहर कोतवाली के सीआई योगेश चौहान ने बताया कि सोमवार शाम को 8 जनों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश है। चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शोयब अंसार निवासी श्योपुरिया की मस्जिद के पास, फैजान उर्फ सोनू चुहा निवासी तलाबपाड़ा, मोहम्मद साबिर अंसारी निवासी बारह भाइयों की मस्जिद के पास तलाबपाडा, मोहम्मद शाहरूख निवासी मांगरोल दरवाजा श्योपुरिया की मस्जिद मेलापाड़ा, इफ्तिखार अहमद उर्फ बबलू बक्से वाला निवासी पुराने थाने के पीछे तालाबपाडा, अब्दुल हक पुत्र अब्दुल वहीद निवासी नयापुरा बावड़ी के पास, मोहम्मद कालू उर्फ कालू डीजे निवासी मर्दानगैब मस्जिद के पास सब्जीमंडी, जुनैद अंसारी निवासी कोलियों के मंदिर के पास तालाबपाड़ा शामिल हैं।
तीन साल से फरार दो स्थाई वारंटी पकड़े
सदर थाना पुलिस ने तीन वर्षों से फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि सदर थाना प्रभारी हीरालाल पूनिया की टीम ने रविवार को 2022 से फरार स्थाई वारंटी कोटा के किशनपुरा तकिया निवासी मोहम्मद इब्राहिम व अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया है। टीम में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल मुकेश और सुरेश शामिल थे।
Published on:
01 Sept 2025 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
