बारां के जिला अस्पताल में शराबखोरी!
पीएमओ ने जांच के लिए गठित की कमेटी

बारां. जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के एक बंद कमरे में शराब की खाली बोतलें मिली हंै। वार्ड के एक बंद कमरे की खिड़की से लोगों ने कमरे में ड्रीप स्टैंड से उतारी गई ग्लूकोस को खाली प्लास्टिक की बोतल व आईवी सेट के ढेर में शराब की एक खाली बोतल व एक अद्धा पड़ा हुआ देखा।
read also : आईएएस अधिकारी ने थाने के लॉकअप में बिताई रात
जिले के सबसे बड़े अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में इस तरह से शराब की बोतल मिलने से अस्पताल के गार्ड, वार्ड ब्वाय व नर्सिंगकर्मियों की ओर से वार्ड स्तरीय व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाही सामने आ रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. अख्तर अली ने आदेश जारी कर पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। पीएमओ डॉ. अख्तर अली ने बताया कि वार्डों में सुरक्षा गार्डों को बार-बार राउंड करके व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए निर्देशित किया हुआ है। यह बोतल कोई तिमारदार या बाहरी व्यक्ति भी डालकर जा सकता है। फिर भी जांच कमेटी गठित कर दी गई है। तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Baran News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज