
बारां। शहर में सोमवार को ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडे लहराने व इजराइल मुर्दाबाद के नारे लगाने के मामले को लेकर मंगलवार दोपहर को सर्व हिंदू समाज ने प्रताप चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। झंडा लहराने के प्रकरण में पुलिस ने सोमवार को 14 लोगों के खिलाफ नामजद एवं दर्जनभर अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने मे मामला दर्ज किया था।
इस घटना के विरोध में शहर के सर्व हिंदू समाज ने विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में मंगलवार को खाकी बाबा की बगीची पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठनों के लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारी भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। प्रदर्शनकारियों ने धर्मादा चौराहे पर भी टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में पुलिस बल तैनात रहा। हिन्दू संगठन के लोगों ने इस घटना की निंदा की। प्रदर्शनकारी शहर में नारेबाजी करते हुए कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे जहां अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सर्व हिन्दू समाज ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।
Published on:
01 Apr 2025 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
