23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : घर पर CCTV सीसीटीवी लगाने से नाराज पत्नी ने तवे से किया वार, पति गंभीर घायल

बारां जिले के मोठपुर थाना क्षेत्र में अजीब घटना सामने आई है। कटावर गांव में घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
111 CCTV cameras installed in Sarangpur in MP

111 CCTV cameras installed in Sarangpur in MP - AI Photo

कवाई (बारां)। सुरक्षा को देखते हुए घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाना आम होता जा रहा है। वहीं बारां जिले के मोठपुर थाना क्षेत्र में अजीब घटना सामने आई है। कटावर गांव में घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।

कटावर निवासी रिंकेश राठौर ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि उसने अपने घर पर सुरक्षा के लिहाज से एक सीसीटीवी कैमरा लगाया था। लेकिन उसकी पत्नी ममता को यह बात नागवार गुजरी और वह इससे नाराज हो गई। बताया गया कि रात को इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर ममता ने रसोई में रखा लोहे का तवा उठाया और रिंकेश के सिर पर वार कर दिया।

हमले में रिंकेश गंभीर से घायल हो गया। इसके बाद उसका छोटा भाई उसे तत्काल कवाई चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही मोठपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एएसआई मुरारीलाल सुमन मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग