
Baran Rajasthan Road Accident: बारां के फोरलेन हाइवे 27 पर दोपहर बाद बारां से कोटा की ओर जा रहे सेना के काफिले के ट्रक एक गाय को बचाने में टकरा गए। जिसमें दो जवान घायल हो गए। इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें कोटा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
सदर थाने के हैड कान्सटेबल उमाशंकर ने बताया कि सेना के गोरखा बटालियन का काफिला ग्वालियर मध्यप्रदेश से कोटा की ओर जा रहा था। दोपहर बाद मार्ग में सदर थाना क्षेत्र के बटावदा गांव के समीप एक गाय अचानक रोड पर आ गई। इसे बचाने के चक्कर में आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो पीछे आ रहा जेनरेटर वाहन का ट्रक आगे के ट्रक से टकरा गया। इस दौरान एक कार भी ट्रक के पीछे के हिस्से में जा घुसी।
दुर्घटना को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरो की मदद से दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक के कैबिन से घायल जवानों को निकाकर निजी वाहन से चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए सेना ट्रक के चालक अशोक नेपाली तथा सह चालक धनराज गुरुम को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि ट्रक के पीछे से घुसी कार के सवार बाल-बाल बचे। हालांकि कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। कार भी बारां से कोटा की ओर जा रही थी।
Published on:
15 Feb 2025 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
