2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों की गिरदावरी जमा,टोकन एक से होंगे जारी

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का तौल केन्द्र तो 15 मार्च से शुरु हो गया लेकिन किसानों की उपज तैयार नहीं होने से अभी तौल केन्द्र सूना ही पड़ा है। सोमवार से तहसील कार्यालय से किसानों को गेहूं तुलाई के टोकन

2 min read
Google source verification
baran

किसानों की गिरदावरी जमा,टोकन एक से होंगे जारी

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद
बड़े किसानों को होगा नुकसान
मंगरोल. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का तौल केन्द्र तो 15 मार्च से शुरु हो गया लेकिन किसानों की उपज तैयार नहीं होने से अभी तौल केन्द्र सूना ही पड़ा है। सोमवार से तहसील कार्यालय से किसानों को गेहूं तुलाई के टोकन जारी करने का काम शुरु कर दिया गया। सोमवार को एक साथ एक जने के कई खातों की गिरदावरी लाने से अव्यवस्था फैल गई थी। दिनभर धूप में खड़े रहने के बाद भी अधिकांश किसानों को टोकन जारी नहीं किए जा सके थे।
अब बदली व्यवस्था
सोमवार को जिन किसानों की गिरदावरी नहीं ली थी, उन्हें नम्बर की पर्ची जारी की थी, अब मंगलवार, बुध व गुरूवार को आने वाले किसानों से गिरदावरी लेकर नम्बर लगाया जा रहा है। इससे अब व्यवस्था में सुधार हो गया है। बुधवार तक 782 किसानों को गेहूं तुलाई के किसान की मर्जी की तारीख से टोकन जारी किए गए हैं। लेकिन एफ.सी.आई. ने एक दिन में 6 हजार कटटे गेहूं का तौल करने का तय किया है। ऐसे में ज्यादा काश्तकार एक ही दिन में आने पर दूसरे दिन तौल किया जाएगा।
बड़ी जोत वालों को नुकसान
पिछले साल जितनी जमीन उतना टोकन जारी हुआ था लेकिन इस बार 8 किवंटल प्रति बीघा का ही तौल किया जाएगा। एक गिरदावरी पर150 किवंटल से ज्यादा गेहूं होने पर किसानों को मंडी में गेहूं बेचना पड़ेगा।
इस लिहाज से लगभग 117300 किवंटल के टोकन जारी करने की तैयारी कर ली गई है। पिछले साल समर्थन मूल्य तौल केन्द्र पर एफ.सी.आई. की ओर से 152500किवंटल की खरीद की गई थी। लेकिन इस बार 150 किवंटल प्रति गिरदावरी अधिकतम सीमा तय करने से अब तक कम तौल के टोकन जारी हुए हैं। जबकि इस बार क्षेत्र में गेहूं का रकबा ज्यादा है।
& जिन किसानों ने गिरदावरी जमा करा दी है। उन्हें एक अप्रेल से टोकन देने का काम शुरु किया जाएगा।
गजानंद जांगिड़ तहसीलदार मांगरोल