scriptप्रक्रिया तेज, एनएमसी के निरीक्षण के लिए तैयार ‘हमारा’ मेडिकल कॉलेज | baran medical college is ready | Patrika News
बारां

प्रक्रिया तेज, एनएमसी के निरीक्षण के लिए तैयार ‘हमारा’ मेडिकल कॉलेज

सरकार की आरे से बारां जिला मुख्यालय पर सितम्बर में मेउकिल कॉलेज शुरू करने की तेयारियों के तहत प्रक्रिया तेज कर दी गई हैै। अब केवल नेशनल मेडिकल कौंसिल (एनएमसी) की टीम के निरीक्षण का इंतजार है। यह टीम भी जून माह में कभी भी निरीक्षण को बारां पहुंचेगी। सब कुछ ठीकठाक रहा तो निरीक्षण के एक माह बाद ही जुलाई माह में कॉलेज शुरू करने को लेकर एलओसी मिलने की उम्मीद है। एसओसी के बाद अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा सितम्बर माह में कक्षाएं लगना शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के बारां समेत 5 मेडिकल कॉलेज शुरू करने को लेकर गुरुवार को राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी (राजमेस) के आयुक्त की अध्यक्षता में जयपुर में बैठक आयोजित कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमे अन्य मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारियों को बारां की तरह कार्य में तेजी लाकर एनएमसी के निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए।

बारांMay 31, 2024 / 12:25 am

mukesh gour

सरकार की आरे से बारां जिला मुख्यालय पर सितम्बर में मेउकिल कॉलेज शुरू करने की तेयारियों के तहत प्रक्रिया तेज कर दी गई हैै। अब केवल नेशनल मेडिकल कौंसिल (एनएमसी) की टीम के निरीक्षण का इंतजार है। यह टीम भी जून माह में कभी भी निरीक्षण को बारां पहुंचेगी। सब कुछ ठीकठाक रहा तो निरीक्षण के एक माह बाद ही जुलाई माह में कॉलेज शुरू करने को लेकर एलओसी मिलने की उम्मीद है। एसओसी के बाद अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा सितम्बर माह में कक्षाएं लगना शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के बारां समेत 5 मेडिकल कॉलेज शुरू करने को लेकर गुरुवार को राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी (राजमेस) के आयुक्त की अध्यक्षता में जयपुर में बैठक आयोजित कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमे अन्य मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारियों को बारां की तरह कार्य में तेजी लाकर एनएमसी के निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए।

सरकार की आरे से बारां जिला मुख्यालय पर सितम्बर में मेउकिल कॉलेज शुरू करने की तेयारियों के तहत प्रक्रिया तेज कर दी गई हैै। अब केवल नेशनल मेडिकल कौंसिल (एनएमसी) की टीम के निरीक्षण का इंतजार है। यह टीम भी जून माह में कभी भी निरीक्षण को बारां पहुंचेगी। सब कुछ ठीकठाक रहा तो निरीक्षण के एक माह बाद ही जुलाई माह में कॉलेज शुरू करने को लेकर एलओसी मिलने की उम्मीद है। एसओसी के बाद अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा सितम्बर माह में कक्षाएं लगना शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के बारां समेत 5 मेडिकल कॉलेज शुरू करने को लेकर गुरुवार को राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी (राजमेस) के आयुक्त की अध्यक्षता में जयपुर में बैठक आयोजित कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमे अन्य मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारियों को बारां की तरह कार्य में तेजी लाकर एनएमसी के निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए।

सितम्बर में प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज शुरू करने पर जोर, अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया और सितम्बर में कक्षाएं होगी शुरू

बारां. सरकार की आरे से बारां जिला मुख्यालय पर सितम्बर में मेउकिल कॉलेज शुरू करने की तेयारियों के तहत प्रक्रिया तेज कर दी गई हैै। अब केवल नेशनल मेडिकल कौंसिल (एनएमसी) की टीम के निरीक्षण का इंतजार है। यह टीम भी जून माह में कभी भी निरीक्षण को बारां पहुंचेगी। सब कुछ ठीकठाक रहा तो निरीक्षण के एक माह बाद ही जुलाई माह में कॉलेज शुरू करने को लेकर एलओसी मिलने की उम्मीद है। एसओसी के बाद अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा सितम्बर माह में कक्षाएं लगना शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के बारां समेत 5 मेडिकल कॉलेज शुरू करने को लेकर गुरुवार को राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी (राजमेस) के आयुक्त की अध्यक्षता में जयपुर में बैठक आयोजित कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमे अन्य मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारियों को बारां की तरह कार्य में तेजी लाकर एनएमसी के निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए।

झालावाड़ की टीम ने देखी थी कमियां

जनवरी माह में बारां के मेंटर कॉलेज झालावाड़ के मेउकिल कॉलेज की टीम ने निरीक्षण किया था। इसमें टीम ने कुछ कमियों को बताया था। टीम के निर्देशानुसार सभी कमियों को पूरा कर लिया गया है। भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि अब भी कोई कमियां रहती है तो उसे भी तत्परता से दुरूस्त कर दिया जाएगा।

दिया प्रजेंटेशन

मेेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक, गल्र्स व बॉयज हॉस्टल, मैस ब्लॉक, टीङ्क्षचग स्टॉफ क्वाटर्स, इंडोर स्पोट््र्स भवन, लैब एवं बाउंड्रीवॉल आदि का कार्य पूरा हो चुका है। पेयजल लाइनें बिछा दी गई हैं। अब पेयजल लाइनों का टंकियों से मिलान करने का काम किया जाना है। विद्युत कनेक्शन के लिए भी प्रक्रिया तेज कर दी है। रेलवे लाइन क्रोस कर विद्युत कनेक्शन लाइन लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें देरी होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वर्तमान में कार्य कर रही संवेदक फर्म के विद्युत कनेक्शन से काम चलाया जा सकता है।

Hindi News/ Baran / प्रक्रिया तेज, एनएमसी के निरीक्षण के लिए तैयार ‘हमारा’ मेडिकल कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो