3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद ने ही की थी फायरिंग, पुलिस को किया गुमराह

जांच में सामने आया कि वारदात में घायल युवक संजय कुमार मीणा ने खुद ही देशी कट्टे से हाथ पर फायर किया तथा जानलेवा हमले की झूठी कहानी बनाई थी।

2 min read
Google source verification
खुद ने ही की थी फायरिंग, पुलिस को किया गुमराह

खुद ने ही की थी फायरिंग, पुलिस को किया गुमराह

बारां/सीसवाली. पुलिस ने 15 दिन पहले सीसवाली थाना क्षेत्र के छत्रपुरा गांव में फायरिंग में एक युवक के घायल होने की घटना का खुलासा करते हुए फरियादी युवक को ही गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि वारदात में घायल युवक संजय कुमार मीणा ने खुद ही देशी कट्टे से हाथ पर फायर किया तथा जानलेवा हमले की झूठी कहानी बनाई थी।
पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि घटना के बाद अन्ता पुलिस उपाधीक्षक तरूणकांत सोमनी के निर्देशन में गठित की गई टीम ने जांच के बाद मामले का खुलासा करते हुए आरोपी संजय मीणा को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से देशी कट्टा जब्त किया। गत 30 जनवरी को युवक संजय कुमार मीणा फायरिंग में घायल होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। उस वक्त जिला अस्पताल में उसने आरोप लगाते हुए बताया था कि वह घर के समीप बाड़े की ओर गया था। वहां पहले से घात लगाकर बैठे चार-पांच युवकों ने उस पर हमला कर दिया। एक युवक को उसने दबोच लिया था। इसी बीच नकाबपोश युवक ने पिस्टल से उस पर फायर कर दिया। करीब पांच वर्ष पहले उसने कोटा में राजकीय महाविद्यालय से चुनाव लडऩे के लिए तैयारी की थी। उसी समय से कुछ युवक उससे रंजिश पाले हुए हंै तथा एक साल से आए दिन जान से मारने की धमकी देते रहते है। सीसवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह तंवर ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना के समय संजय के घर पर अकेला होने की जानकारी दी थी, इससे प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रहा था।
तालाब में मिला शव
कवाई. सोमवार को अडानी के तालाब में एक अज्ञात जने का शव मिला है। अडानी प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर शिनाख्त के लिए स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है। शव चार-पांच दिन पूराना बताया जा रहा है। थानाधिकारी किरदार अहमद ने बताया कि अडानी के अधिकारियों द्वारा सूचना मिली थी कि तालाब के आसपास क्षेत्र में लगे कैमरों से तालाब के अंदर पानी में शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत उसे बाहर निकलवाया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। वुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस ने फोटो वायरल किए हैं।