
मर्जी आपकी, आखिर सिर हे आपका
सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
बारां. जिला कलक्टर इन्द्रसिंह राव ने कहा कि जीवन अनमोल है। यातायात के नियमों की पालना कर इसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
कलक्टर सोमवार को श्रीराम स्टेडियम में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे। कई लोग यातायात के नियमों व मानकों की अवहेलना करते हुए अपना जीवन संकट में डाल देते हैं। इसी कारण कुछ लोगों की मृत्यु हो जाती है। पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी, परिजनों व रिश्तेदारों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में सभी लोगों को सडक़ सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलवाई। जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर एएसपी विजय स्वर्णकार, जिला परिषद एसीईओ दुर्गाप्रसाद मीणा, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, पीआरओ विनोद मोलपरिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरिशंकर नुवाद, एसई पीडब्ल्यूडी एलएस छाबड़ा, डिप्टी सीएमएचओ राजेन्द्र मीणा, यातायात निरीक्षक आशा बारहट, विद्यार्थी, शिक्षक, रोटरी क्लब के सदस्य आदि मौजूद थे।
यातायात जागरूकता रैली निकाली
जिला कलक्टर इन्द्रसिंह राव व पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विद्यार्थियों ने यातायात सुरक्षा से संबंधित पोस्टर, बैनर हाथ में लेकर सुरक्षा संबंधी नारे लगाए। साथ में पुलिस बैंड भी आकर्षक प्रस्तुति दे रहा था। इससे पूर्व अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर भी सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया।
Published on:
04 Feb 2019 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
