
death
हरनावदाशाहजी.मसालपुरा गांव में विद्युत करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हेमराज पुत्र बाबूलाल बेरवा 25 वर्ष खेत पर कृषि का कार्य कर रहा था। बिजली का तार से करंट लगने से मृत्यु हो गई। थानाधिकारी संपत सिंह राणावत ने बताया कि परिजन उसे चिकित्सालय लाए थे जहां पर मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिलखते परिजनों को देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए। बताया जाता है कि मृतक इकलौता बेटा था और उसकी पत्नी भी गर्भवती है।
पेड पर लटका मिला शव बूंदी निवासी युवक का निकला
सीसवाली. तीन दिन से मोर्चरी में पड़े अज्ञात शव की आखिर पहचान हो गई। मृतक की पहचान पेच की बावड़ी थाना हिण्डोली बूंदी निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र प्रभुलाल मीणा के रूप में हुई है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के पाटून्दा गांव के पास पेट्रोल पम्प के पीछे के खाल में ३ फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति पेड़ पर रस्सी के फ न्दे पर लटका मिला था। शव को सीसवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखा गया था । पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया तो थोड़ी दूरी पर ही मृतक का मोबाइल, ईयरफ ोन व कागज़ की पुडिय़ा में गांजा जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस ने इनको अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के मोबाइल के आधार पर परिजनों की तलाश की।
Published on:
06 Feb 2019 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
