8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘गोल्डन’ मंडी: गेहूं की हुई बंपर आवक, भावों में भी 150 रुपए प्रति क्विंटल का रहा उछाल

Mandi Bhav : कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहूं की बम्पर आवक हुई। मंडी में सोमवार को करीब सवा दो लाख कट्टे गेहूं की आवक होने से मंडी के सभी नीलामी स्थल व शेड फुल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Baran Mandi Bhav

बारां कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है।

Baran Mandi Bhav : बारां। कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहूं की बम्पर आवक हुई। मंडी में सोमवार को करीब सवा दो लाख कट्टे गेहूं की आवक होने से मंडी के सभी नीलामी स्थल व शेड फुल हो गए। यह इस सीजन की सर्वाधिक आवक है। इस दौरान यहां से वहां जाने के लिए भी जमीन नहीं मिल रही थी। कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं, सरसों, धनिया एवं चने की अच्छी आवक होने के कारण मंडी प्रशासन ने शनिवार से ही एकांतरे नीलामी व्यवस्था शुरु करवा दी गई है। इसके तहत सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को गेहूं, मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को सरसों तथा अन्य जिन्सों की नीलामी की जा रही है।

जिले में बढ़ा है रकबा

जिले में इस वर्ष गेहूं का रकबा गत वर्ष की तुलना में बढ़ा है। गत वर्ष जहां एक लाख 8 हजार हैक्टेयर में ही गेहूं की बुवाई की गई थी। वही इस वर्ष एक लाख 48 हजार 700 हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई थी।

यह भी पढ़ें : लगातार दूसरे दिन भी मंडी में इतना महंगा हो गया जीरा, इतना सस्ता हुआ ईसब, जानिए कीमत

रात में लगी लम्बी कतारें

रविवार रात को मंडी में प्रवेश के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लम्बी कतारें लग गई थी। मंडी प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रात्रि दस से सुबह दस बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी है।

भावों में भी रही तेजी

मंडी में सोमवार को गेहूं के भावों में 150 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल रहा। मंडी शुक्रवार को बंद बाजार भाव जहां अधिकतम 2650 रुपए प्रति क्विंटल रहे। सोमवार को खुलते बाजार में 2849 रुपए प्रति क्विंटल तक गेहूं की नीलामी की गई। हालांकि सोमवार को न्यूनतम 2340 तथा ओसत 2425 एवं मॉडल 2490 रुपए प्रति क्विंटल रहे।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग