
File Photo
जेवीवीएनएल ने उपभोक्ताओं की बिजली समस्याओं के लिए वृत्त स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किए हैं। अधीक्षण अभियन्ता एनएम बिलोटिया ने बताया कि वृत्त स्तर के लिए 94140 22934, चारमूर्ति कॉल सेन्टर 6367718113 के नबर जारी किए गए हैं।
विद्युत विभाग बारां शहर के सहायक अभियंता अजय सिंह ने बताया कि उपभोक्ता कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जो 24 घंटे चालू रहता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपनी विशिष्ट समस्याओं के लिए अपने क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंताओं से भी इन नंबरों पर सपर्क कर सकते हैं। इसके लिए सब्जी मंडी, मांगरोल रोड, होस्पिटल रोड़ क्षेत्र 9413391141, तेल फैक्ट्री, नाकोड़ा क्षेत्र, पटरी पार कोटा रोड 9413391024, अटरु रोड़, नगर पालिका कॉलोनी, खजूरपुरा, कोटा रोड रेलवे ओवरब्रिज तक 94133 84698 के नबर जारी किए गए हैं।
Published on:
24 May 2024 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
