
प्रतीकात्मक तस्वीर
Road Accident: राजस्थान के बारां के फोरलेन हाईवे पर किशनगंज थाना क्षेत्र के हीरापुर के समीप डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार पलट गई। इससे कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। मृतक पिता-पुत्र थे। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे किशनगंज थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे 27 पर किशनगंज थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के समीप झांसी निवासी कार सवार लोग कोटा की ओर से वापस झांसी लौट रहे थे। कार में पांच लोग सवार थे।
हीरापुरा के समीप अचानक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे कार सवार लालाराम कश्यप (70) व उसके पुत्र गुलाब सिंह (55) निवासी झांसी की मौत हो गई। वहीं कैलाश पुत्र मूलचंद (52), दुर्गेश पुत्र दयाराम उम्र (45) व भगवान दास पुत्र बंशी (62) घायल हो गए। घायलों को सीएचसी किशनगंज पर भर्ती कराया गया है।
यह वीडियो भी देखें
गौरतलब है कि शुक्रवार को देवरी के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि श्रद्धालुओं के वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में जगदीश पुत्र हीरालाल (40), भरत पुत्र कचरा (45), अमृत पत्नी भरत (40) की मौत हो गई।
Published on:
02 Mar 2025 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
