
प्रसूता राधा (फोटो: पत्रिका)
Baran News: बारां के छबड़ा के उप जिला चिकित्सालय में मंगलवार रात 26 वर्षीया राधा नामक महिला को दूसरी संतान हुई। सामान्य प्रसव के बाद अचानक रक्त स्त्राव तेज होने पर करीब दो घंटे तक स्थानीय चिकित्सालय की टीम ने राधा का इलाज जारी रखा, लेकिन हालत अधिक नाजुक होने पर अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला को बारां चिकित्सालय से चार यूनिट ब्लड की मांग की गई। इसकी सूचना एसडीएम छबड़ा रामसिंह गुर्जर द्वारा जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को दी। छबड़ा और कवाई के बीच बहने वाली अंधेरी नदी अपने पूरे उफान पर थी। इस कारण से छबड़ा और कवाई का संपर्क टूट चुका था।
रात्रि करीब साढ़े 10 बजे जिला कलक्टर ने तुरन्त सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, एसडीएम छबड़ा को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने सीएमएचओ से संपर्क कर सर्वप्रथम चार यूनिट ब्लड को कवाई से छबड़ा लाने के पूर्ण प्रयास किए। पानी के तेज बहाव के कारण टीम को सफलता नहीं मिल पाई।
इसके बाद प्रशासन ने त्वरित निर्णय लिया कि भोपाल से जोधपुर जाने वाली ट्रेन को अतिरिक्त समय के लिए रुकवाकर तुरंत महिला को बारां स्टेशन के लिए भेजा जाए। इस हेतु एसपी अभिषेक अंडासु के निर्देश पर छबड़ा अस्पताल से स्टेशन तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस एवं प्रशासन ने महिला एवं परिजनों के साथ मेडिकल टीम को ट्रेन से रवाना किया। ट्रेन सवा दो बजे बारां पहुंची। जहां रास्ते में कवाई स्टेशन पर भी मेडिकल टीम को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखा गया था।
बारां में सीएमएचओ के निर्देशन में दो एंबुलेंस तैयार करवाई गई जिसके द्वारा रात्रि करीब ढाई बजे प्रसूता को बारां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर तुरंत करीब तीन यूनिट रक्त चढ़ाकर इलाज प्रारंभ किया गया। प्रसूता की स्थिति अब सामान्य बनी हुई है। जहां पर चिकित्सकों की टीम के द्वारा पूरी निगरानी रखी जा रही है।
Updated on:
31 Jul 2025 02:17 pm
Published on:
31 Jul 2025 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
