20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 223 मकान मालिकों को मिलेगा 6.89 करोड़ का मुआवजा

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से लिए निर्णय पर विशेष अनुग्रह राशि की स्वीकृति मिली है, जिससे प्रभावितों को संबल मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Water Resources Minister Suresh Singh Rawat

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत। फाइल फोटो- पत्रिका नेटवर्क

राजस्थान के बारां जिले में हथियादेह मध्यम सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले 223 मकानों के प्रभावितों को विशेष अनुग्रह राशि के रूप में 6.89 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के करवरीकलां, करवरीखुर्द और मजरा हथियादेह के प्रभावितों के लिए वित्त विभाग ने इस मुआवजे राशि की मंजूरी दी है।

पहले नहीं शामिल थे सूची में

यह स्वीकृति जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की संवेदनशील पहल और निर्देश पर हुई है। पहले इन ग्रामों के 223 मकान राजकीय भूमि (चारागाह, सिवायचक एवं वन भूमि) में बसे होने के कारण पहले मुआवजा सूची में शामिल नहीं किए गए थे। इस संबंध में ग्रामीणों ने जल संसाधन मंत्री से भेंट कर अपनी समस्या रखी थी। रावत ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय प्रस्ताव को राज्य सरकार तक पहुंचाया। इसी के बाद वित्त विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

प्रभावितों को मिलेगा संबल

रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जल संरचनाओं के विकास कार्यों के साथ प्रभावित परिवारों को त्वरित न्याय दिलाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मानवीय दृष्टिकोण से लिए निर्णय पर विशेष अनुग्रह राशि की स्वीकृति मिली है, जिससे प्रभावितों को संबल मिलेगा।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि इससे पहले परवन वृहद् सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले राजस्थान के झालावाड़ और बारां जिलों के 27 ग्रामों के शेष मकानों के लिए 36.97 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान राशि स्वीकृत की गई थी। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की पहल से वित्त विभाग ने इसको मंजूर किया था। अब शीघ्र ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि उपलब्ध हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने खोला खजाना, इतने परिवारों मिलेगा 36.97 करोड़ का मुआवजा


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग