
बारां.
कोरोना वायरस ( Corona virus ) की दहशत लगातार पैर पसारती नजर आ रही है। एहतियात के तौर पर बारां जिले में भी कलेक्टर ( Baran Collector ) ने प्राप्त निर्देश व आदेशों के अनुसार चिकित्सा विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। मामले को लेकर बुधवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र पर अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रोहित कुमार सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए।
अभी तक कुल 11 लोग अंडर ऑब्जर्वेशन ( Baran News )
जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने बताया कि राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) के स्तर पर सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति जो बाहर घूमने गए या विदेश गए हैं। उनके आने पर उनको चेक करना जरूरी है। ताकि यदि किसी में कोरोना वायरस हो ( Corona Virus In Rajasthan ) तो यह अन्य लोगों में ना फैले। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 11 लोग अंडर ऑब्जर्वेशन निगरानी बतौर चिन्हित किए गए हैं। जिनमें 6 स्टूडेंट हैं, तथा पांच व्यक्ति जो बाहर घूमने गए थे वह हैं।
पीएचसी को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए किया चिन्हित ( Corona Virus Attack )
जिला कलेक्टर राव ने कहा कि यदि संक्रमित रोगी मिलता है तो इसके लिए ऊपर से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार निकटवर्ती बामला गांव स्थित पीएचसी पर आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। वीसी के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सम्पतराज नागर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
04 Mar 2020 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
