9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देशी कटटा सहित एक और गिरफ्तार

पुलिस को लगातार तीसरे दिन भी बुधवार रात को बड़ी सफ लता हाथ लगी। पुलिस ने अवैध देशी कटटा सहित एक जने को और गिरफ्तार किया। सीआई

less than 1 minute read
Google source verification
gun fire

Gun Shoot

अवैध हथियार तस्करों पर लगी लगाम
लगातार तीसरे दिन पुलिस को मिली सफ लता
छबड़ा. क्षेत्र मेें अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को लगातार तीसरे दिन भी बुधवार रात को बड़ी सफ लता हाथ लगी। पुलिस ने अवैध देशी कटटा सहित एक जने को और गिरफ्तार किया। सीआई तारा चंद के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक रणधीर ंिसंह के निर्देशानुसार पुलिस ने बुधवार देर रात को दौराने गश्त गुगोर तिराहे पर एक जने की तलाशी ली तो इसके कब्जे से एक देशी कटटा 315 बोर का बरामद किया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर इससे पूछताछ करने पर इसकी पहचान अटरू थाना क्षेत्र के खुरी निवासी ओम प्रकाश उर्फ छीतर लाल ब्राहम्ण के रूप में हुई। पूछताछ में इसने यह देशी कटटा ग्वालियर निवासी महेश भदोरिया से खरीदना बताया जो कि पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश करने पर जेल भेज दिया गया। पिछले तीन दिनों के अभियान में पुलिस की हथियार धरपकड़ की यह तीसरी कार्रवाई है। रविवार रात को पुलिस अवैध पिस्टल व खाली मैेगजीन सहित पचपाड़ा निवासी फ ोज्या उर्फ फ ोजमल मीणा को तथा मंगलवार रात को भी सीसवाली थाना क्षेत्र के बडग़ांव निवासी गुर्जर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से देशी कटटा 315 बोर का बरामद किया था। इन दोनों आरोपियों को भी गुरुवार को न्यायालय में पेश करने पर जेल भेज दिया । सीआई ने दावा किया कि पुलिस के इस अभियान से हथियार तस्करों पर लगाम लगी है एवं इनमें हडक़ंप का माहौल है। कार्यवाई लगातार जारी रहेगी। कुछ माह पूर्व पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर महेश भदोरिया सहित 9 तस्करों को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल व 8 अवैध देशी कटटों सहित 12 हथियार बरामद कर किए थे।