
Discussion of GM Vijaywalai of Jabalpur Zone of Railways
बारां. बारां के रलवे स्टेशन का अब कुछ दिनों बाद नया लुक देखने को मिलेगा। स्टेशन के तीनों प्लेटफार्मों को जोडऩे के लिए स्टेशन के कोटा छोर की ओर नया फुट ओवर ब्रिज स्वीकृत हो गया है, इसका निर्माण जल्दी ही करा लिया जाएगा।
झालावाड़ रोड रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर पास के लिए मौका देख लिया गया है, इसका भी निर्माण कराया जाएगा। ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्व में ही स्वीकृत है, गत सितम्बर माह में निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी, फिलहाल राज्य सरकार ने इसे होल्ड पर कर दिया है, लेकिन इसका निर्माण भी कराया जाएगा, आरओबी रेलवे के पिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह जानकारी शुक्रवार शाम पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक अजय कुमार विजयवर्गीय ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दी।
बारां-कोटा ट्रेन पर होगा विचार
उन्होंने कहा कि बारां समेत जिले के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए कई निर्माण कार्य स्वीकृत हो गए हैं, जो अब जल्द शुरू हो जाएंगे। दिन में बारां से कोटा के लिए एक भी यात्री गाड़ी नहीं होने की जानकारी यहां के लोगों ने दी है, इसे शुरू करने के लिए विचार किया जाएगा। इनके पूरा होने के बाद मुसाफिरों को खासी राहत मिलेगी। रेलवे कर्मचारियों के लिए भी सम्पूर्ण सुविधायुक्त आवासों का निर्माण कराया गया है। वे करीब दो घंटे के विलम्ब से शाम करीब पौने चार बजे विशेष ट्रेन से बारां रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। उनका कई संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वागत किया तथा ज्ञापन दिए।
कई संगठनों ने स्वागत कर दिए ज्ञापन
बारां रेलवे स्टेशन पर जीएम विजयवर्गीय ने सबसे पहले कई व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से यात्री प्रतीक्षालय में चर्चा की। इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिन में बारां से कोटा के मध्य एक भी ट्रेन नहीं होने की जानकारी देते हुए जिले के यात्रियों का ट्रेन की सुविधा मुहैया कराने की मांग प्रमुखता से उठाई। इसके अलावा इस रेल मार्ग से गुजरने वाली सभी साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव, सभी प्लेटफार्म पर कोच संकेतक डिस्पले लगाने व प्लेटफार्म नम्बर एक की लम्बाई बढ़ाने की मांगें उठाई गई। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक सुर में झालावाड़ रोड रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज अथवा अंडरपास बनाने की मांग उठाई। व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बारां शहर में राजस्थान की पंाचवी बड़ी कृषि उपज मंडी होने से यहां जिंसों के लदान के लिए पर्याप्त मात्रा में रैक उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। वहीं चम्बल फर्टिलाइजर्स गढ़ेपान के अधिकारियों ने प्लांट को एक और रेलवे रैक उपलबध कराने पर जीएम विजयवर्गीय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
स्टेशन परिसर में किया निरीक्षण
जीएम विजयवर्गीय ने यहां लंच के बाद स्टेशन परिसर में हुए कार्यों का निरीक्षण भी किया। सबसे पहले वे नवनिर्मित सामुदायिक भवन पहुंचे तथा उसका लोकार्पण किया। बाद में उन्होंने टिकट विंडों के निकट लगाई गई नई टिकट मशीन का लोकार्पण किया।
इन संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
रेलवे महाप्रबंधक से मुलकात करने वालों में बारां धान मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष देवकीनंदन बंसल, उद्योगपति विष्णुकुमार साबू, बारां व्यापार महांसंघ के अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल, शेखर कुमरा, कमलेश बंसल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह पंवार, संस्था धर्मादा के अध्यक्ष विमल संबल, वेदप्रकाश टक्कर, विजय पतीरा व खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेश कुमार बाटा व भाजपा नेता प्रेमनारायण सोनी समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
विजयवर्गीय समाज ने किया स्वागत
रेलवे स्टेशन के उच्च श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय में जीएम का विजयवर्गीय समाज की ओर से स्वागत कर उन्हें साफा बंधवाया तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य चंद्रप्रकाश विजय, कमलेश विजय, नेमीचचंद विजय व प्रशान्त विजयवर्गीय समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
02 Mar 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
