
होटल में चिकित्सकों की सीएमई (कार्यशाला) के बाद हुई तोड$फोड़ व मारपीट की घटना के मामले में चिकित्सकों में भी रोष गहरा गया है। व्यापार महासंघ ने रविवार को पुलिस से कार्रवाई की मांग के बाद सोमवार को सेवारत चिकित्सक संघ ने भी कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप, दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग
बारां. होटल में चिकित्सकों की सीएमई (कार्यशाला) के बाद हुई तोड$फोड़ व मारपीट की घटना के मामले में चिकित्सकों में भी रोष गहरा गया है। व्यापार महासंघ ने रविवार को पुलिस से कार्रवाई की मांग के बाद सोमवार को सेवारत चिकित्सक संघ ने भी कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कार्यशाला के बाद महिला डॉ. के साथ दुव्र्यवहार और डॉ. दीपक नागर से मारपीट का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने, प्रमुख मंडी व्यवसायी देवकीनंदन बंसल पर कोतवाली थाने में चिकित्सक के खिलाफ अनुचित बयान देने पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई। इधर, प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने होटल पहुंचकर जांच की और नक्शा मौका बनाया। होटल संचालक से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए है।
बदनामी का प्रयास
मिनी सचिवालय के समक्ष सेवारत चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. देवीशंकर नागर ने कहा कि होटल संचालक मनोज अग्रवाल ने चिकित्सकों से गाली गलौच की और उसने स्टाफ और उसके भाई द्वारा चिकित्सकों पर जान से मारने की नियत से लाठी एवं लोहे की रॉड से हमला किया। इसके बाद भी चिकित्सकों के खिलाफ 307 में मुकदमा दर्ज कर एकतरफा कार्रवाई की गई। वहीं, थाने में मंडी व्यवसायी देवकीनंदन बंसल द्वारा चिकित्सकों को मारने की धमकी दी।
ये प्रमुख मांग
ज्ञापन में होटल संचालक मनोज अग्रवाल उसके भाई एवं होटल स्टाफ के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। मंडी व्यवसायी बंसल पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। महिला चिकित्सक से दुव्र्यवहार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 48 घंटे के अन्दर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा जिले के चिकित्सकों को मजबूरन ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार करना पड़ेगा। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, जिला सचिव डॉ. बिहारीलाल मीणा, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. नीरज शर्मा व आरोपी चिकित्सक समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
आईजी को ज्ञापन दिया
कोटा व्यापार महासंघ एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में कोटा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ से मिलकर बारां की घटना को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में घटना की निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। आईजी ने आश्वस्त किया कि घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष अनिमेष जैन, सचिव यश मालवीय, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कार्यकारिणी सदस्य जवाहर बंसल व्यापार, महासंघ के सलाहकार बोर्ड के निदेशक सुभाष अग्रवाल, अनिल मूंंन्दडा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Updated on:
01 Jul 2024 11:38 pm
Published on:
01 Jul 2024 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
