8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रेम की गंगा बहने दो, क्यो करते हो तंग रहने दो…–देर रात तक जमा कव्वाली का आयोजन

बारां. डोल मेला रंगमंच पर गुरुवार रात कव्वाली मुकाबला देर रात तक खूब जमा। एक से बढ़कर एक उम्दा शायरी एवं कव्वालियों ने दर्शकों को बांधे रखा।

2 min read
Google source verification
फिल्मी गानों व नृत्यों पर झूमते रहे दर्शक

dance

बारां. डोल मेला रंगमंच पर गुरुवार रात कव्वाली मुकाबला देर रात तक खूब जमा। एक से बढ़कर एक उम्दा शायरी एवं कव्वालियों ने दर्शकों को बांधे रखा। इस मर्तबा इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली व मुम्बई से कव्वालों ने शिरकत की थी।
सर्वप्रथम मुम्बई के कव्वाल जाफर साबरी ने खुदा की इबादत के साथ प्रोग्राम का आगाज किया। उनके बाद भरदे झोली मेरी, या मोहम्मद, तेरे घर से न जाऊंगा खाली.... जैसी सुप्रसिद्ध कव्वाली से उन्होंने कार्यक्रम की नींव रखी। कव्वाल जाफर साबरी की कव्वाली तू ही सबका पारखी, तू ही खुदा है, यहां जो भी कुछ है... तेरी अदा है। ने दर्शको की खूब दाद पाई। दिल्ली से आई दूसरी पार्टी की कव्वाल सनम साहिबा ने भी बेहतरीन सुरो के साथ अपने पेश किए कलामों में जान फूंकी। उनकी तू तो बढ़ा बादशाह है कौमी एकता से लबरेज बहती है प्रेम की गंगा, बहने दो, क्यो करते हो तंग रहने दो। यह मन्दिर यह मस्जिद यह गुरुद्वारे गिरजा, सब अपने है जैसी कव्वालियों को दर्शको ने तसल्ली से सुना।
मोहब्बत.ए.मुकाबला में झूमें दर्शक
आयोजन के दूसरे दौर में दोनो कव्वालों के मध्य शुरू हुआ कव्वाली मुकाबला विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। दोनों छोर से जब रंगीन शायरी का आदान प्रदान हुआ तो दर्शकदीर्धा में बैठे शौकीनों ने मंच पर नजरानों के ढेर लगा दिए। आयोजन के दौरान महिलाओं की खासी भीड़ रही।
इन्होंने किया स्वागत
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मेलाध्यक्ष विष्णु शाक्यवाल, पार्षद नवीन सोन, शिवशंकर यादव, मनोज बाठला, विजयदीप नागर, नियाज मोहम्मद, हेमराज बैरवा, मेला प्रभारी सुधाकर व्यास व तेजस सुमन, अशरफ देशवाली, नासिर मिर्जा, इरफान अंसारी आदि ने सभी कलाकारों का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
मेले में आज राजस्थानी कवि सम्मेलन
छब्बीस कवि करेंगे कविता पाठ
बारां. डोल मेला रंगमंच पर शनिवार को राजस्थानी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के कई नामचीन कवि भाग लेंगे।
मेलाध्यक्ष विष्णु शाक्यवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन में दुर्गादान सिंह, मुकट मणीराज, कैलाश मंडेला, विष्णु विश्वास, भैरूलाल भास्कर, सुनीता शर्मा, पवन गोचर सहित 26 कवि अपनी कवितापाठ करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग