
जर्दा वाले को लगाया चूना नकली हसमुख छाप जर्दा बेचते दो गिरफ्तार
रिपोर्टर हकीम पठान
बारां. कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शहर में एक प्रमुख ब्राण्ड का नकली जर्दा बेचते दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3840 पाउच नकली जर्दा जब्त किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाइ्र सम्बंधीत कम्पनी प्रतिनिधयों की ओर से शिकायत करने तथा नामजद आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के बाद की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सोमवार को जर्दा कम्पनी के मालिक हसमुख भाई पटेल श्रीपुरा कोटा ने मागरोल रोड व अन्य स्थान पर उनकी कम्पनी के नाम से नकली जर्दा बेचने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी गई थी। इस पर डीवट किराना स्टोर के पास से पवन कुमार राठौर निवासी गांधी चौराहा सागोद जिला कोटा हाल हाल माथना चौराहा बारां के कब्जे से 2840 पाउच व खजूरपुरा तिराहा से सत्यनारायण राठौड़ के कब्जे से 1000 नकली पाउच जब्त किए गए। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी मांगेलाल यादव, सब इंस्पेक्टर देवकरण, हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, शाहबउददीन, जसवन्त सिंह व हरिप्रकाश आदि शामिल थे।
वृद्ध ने खाया विषाक्त
बारां. अज्ञात विषाक्त खाने से सोमवार को एक वृद्ध की तबीयत बिगड़ गई। वृद्घ को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रमेश कालबेलिया (52) निवासी अनेसरा थाना छबडा ने अज्ञात कारणों से अज्ञात विषाक्त खा लिया था। इससे तबीयत बिगडऩे पर उसे रविवार दोपहर यहों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नदी में डूबा युवक, अस्पताल में भर्ती
बारां. छबड़ा कस्बे के समीप नदी में डूबने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्ता कस्बे के खटीक मोहल्ला निवासी युवक हेमराज ऐरवाल (40) पिछले कुछ दिनों से छबड़ा गूगोर में रहता है। यहां सोमवार को वह समीप स्थित नदी पर गया था। जहां किसी तरह गहरे पानी में चला गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने देखा तो उसे तत्काल पकड़कर बाहर निकाल लिया। बाद में उसे अस्पताल ले गए। जहां से रैफर करने पर दोपहर को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Published on:
28 Feb 2022 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
