
Baran News: बारां के भंवरगढ़ नाहरगढ़ रेंज के वनखंड के कस्बे से सटे जंगल में रविवार दोपहर अचानक भीषण आग लग जाने के कारण हजारों पेड़-पौधे इसकी चपेट में आ गए। यह लगातार दूसरी घटना है। इससे पहले शनिवार को भी जंगल में आग लगी थी। देखते ही देखते आग पूरे जंगल में फैल गई। वहां से गुजर रहे तहसीलदार अभयराज सिंह व नायब तहसीलदार गणेश खंगार ने वन विभाग, पुलिस को इसकी सूचना दी। नगर परिषद बारां, ओरिएंटल ग्रीन पावर प्लांट की दमकल को बुलाया गया। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और परंपरागत संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
नायब तहसीलदार गणेश खंगार ने बताया कि रविवार दोपहर को वो तहसीलदार अभय राज सिंह के साथ सीएलजी की बैठक में हिस्सा लेने नाहरगढ़ जा रहे थे। गांव से पहले उनको जंगल में आग की लपटें उठती दिखाई दी। उन्होंने तुरंत वन विभाग वह पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद वनपाल पुरूषोत्तम शर्मा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग तब तक विकराल रूप धारण कर चुकी थी। मौके पर थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह यादव मय जाप्ता पहुंचे।
थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आने पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग लगातार जंगल में फैलती जा रही है। वन विभाग के कर्मचारी भी लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं आग के कारण हजारों पेड़ चपेट में आए हैं। वनपाल पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि आग लगने से 40 से 50 हेक्टेयर में मौजूद सागवान, छोळा, गुरजेन, तेंदू, धोकड़ा के हजारों पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए। शाम को आग पर चार घंटे की मशक्कत से पूरी तरह काबू पा लिया गया। जंगल की निगरानी करवाई जा रही है। इस दौरान किशनपुरा नाका प्रभारी दिनेश वर्मा भी मौजूद रहे।
Published on:
10 Mar 2025 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
