जिले में तीनों संकायों में सर्वाधिक कला संकाय में 11 हजार 922 ने विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वही वाणिज्य संकाय में महज 92 ने ही परीक्षा दी, विज्ञान संकाय में 2265 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे।
विज्ञान में 97.31 प्रतिशत परिणाम 12वीं विज्ञान संकाय में कुल 2277 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 2265 ने परीक्षा दी। इसमें 1448 छात्र व 829 छात्राएं परीक्षा में बैठे। परीक्षा में 1227 छात्र प्रथम, 132 द्वितिय तथा एक तृतीय स्थान पर रहा। वहीं 29 छात्र उत्तीर्ण हुए। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.59 रहा। परीक्षा में उत्तीर्ण कुल 815 छात्राओं में 754 छात्राएं प्रथम, 54 द्वितिय तथा एक तृतीय स्थान पर रही। 7 उत्तीर्ण हुई। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.31 रहा।
कला संकाय का रहा 97.89 प्रतिशत 12वीं कला संकाय में जिले में 5768 छात्र तथा 6312 छात्राएं कुल 12080 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 5659 छात्र तथा 6253 छात्राएं कुल 11922 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इसमें छात्रों में 3154 प्रथम, 2174 द्वितीय तथा 197 छात्र तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों का प्रतिशत 97.46 रहा। वहीं छात्राओं में 4381 प्रथम, 1638 द्वितिय तथा 126 तृतीय स्थान पर रही एक छात्रा उर्तीण हुई। छात्राओं का प्रतिशत 98.29 रहा। वहीं कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.89 रहा।
वाणिज्य संकाय में रहा 92.39 रिजल्ट जिले में 12वीं वाणिज्य बोर्ड की परीक्षा में 61 छात्र तथा 31 छात्राओं समेत कुल 92 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा में 46 छात्र प्रथम, 10 द्वितिय स्थान पर रहे। छात्रों का परीक्षा परिणाम 91.80 प्रतिशत रहा। वहीं सभी 29 छात्राएं प्रथम स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय का कुल परीक्षा परिणाम 92.39 प्रतिशत रहा।