17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: 3% बढ़ सकता है राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों का DA-DR

Rajasthan News: सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी लागू होने पर सातवें वेतनमान के दायरे में आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का डीए डीआर 53 प्रतिशत हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
Bhopal Vikas Pradhikaran's clerk caught taking bribe of 10 thousand

Bhopal Vikas Pradhikaran bribe case- image patrika.com

DA-DR Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिलने के बाद अब राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी अच्छी खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश की सरकार ने डीए डीआर बढ़ाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि केंद्र की तरह ही प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी होगी।

रेस्टा के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में शुक्रवार को ज्ञापन प्रेषित कर दीपावली पूर्व मंहगाई भत्ता बढ़ाकर जीपीएफ खाते में जमा होने वाली पच्चीस प्रतिशत राशि सहित सपूर्ण राशि सौ प्रतिशत नगद भुगतान की मांग की है। दीपावली पूर्व इस आदेश के जारी होने की सभावना से सपूर्ण प्रदेश के शिक्षकों में हर्ष की लहर है।

53 प्रतिशत हो जाएगा


सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी लागू होने पर सातवें वेतनमान के दायरे में आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का डीए डीआर 53 प्रतिशत हो जाएगा। 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का लाभ जुलाई से दिया जाएगा।

चुनाव आयोग को भेजेंगे प्रस्ताव


सात जिलों में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इस बारे में वित्त विभाग का प्रस्ताव चुनाव आयोग के पास जाएगा। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग से मंजूरी आने के बाद जुलाई से अब तक की बढ़ी हुई राशि सेवारत अधिकारियों व कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा होगी और आगे से नकद भुगतान किया जाएगा। वहीं, सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को जुलाई से अब तक की राशि का नकद भुगतान मिलेगा।

दो दिन पहले केन्द्र ने बढ़ाया था डीए


इससे पहले केन्द्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया। एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता डीए एवं महंगाई राहत डीआर तीन फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी। बढ़ोतरी एक जुलाई, 2024 से लागू होगी। यानी कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर मिलेगा। डीए बढऩे से अब केंद्रीय कर्मचारियों की देय महंगाई भत्ते की दर 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग