27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी का गला दबाकर की हत्या, पकड़े गए हत्यारे

तामखेड़ा में शनिवार को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने अगले ही दिन रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले के अनुसार आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
husband murdered wife due to love affair in Baran

अन्ता (बारां)। तामखेड़ा में शनिवार को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने अगले ही दिन रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले के अनुसार आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी थी। इस काम में उसके साथ दोस्त भी शामिल था। पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी व दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी विष्णु सुमन पुत्र मोहनलाल सुमन 30 वर्ष निवासी तामखेड़ा व भगवती प्रसाद पुत्र छोटूरलाल 27 वर्ष निवासी भोराजेड़ी को गिरफ्तार किया है। मृतका का अंतिम संस्कार पैतृक गांव रामगढ़ में किया गया।

जानकारी के अनुसार मृतका मीना बाई आरोपी विष्णु सुमन की तीसरी पत्नी थी। उसकी पहली शादी पचेल गांव में हुई थी। दूसरी शादी कोटा के पास गुडला में की थी। जानकारी के अनुसार चौथी पत्नी लाने के लिए उसने तीसरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का मृतका मीना बाई के साथ 10 साल पहले प्रेम हुआ था।

यह भी पढ़ें : हादसा इतना भयावह कि बचाने वाले भी हुए बेबस, कानों को चीरती मरने वालों की चीत्कारें

मृतका के भाई ने कराया था मुकदमा दर्ज
मृतका मीना बाई के भाई सत्यनारायण सुमन निवासी रामगढ़ ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि उसका जीजा विष्णु सुमन के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध थे। इसी के चलते विष्णु सुमन व उसके दोस्त ने साथ मिलकर बहन की गला दबाकर हत्या कर दी।