12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की बन साल भर तक करता रहा मीठी-मीठी बातें फिर हुआ ऐसा खुलासा तो रह गए हक्के-बक्के

Cyber Crime: साइबर थाना पुलिस ने लड़की के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को जाल में फंसाने तथा शादी का झांसा देते हुए लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
photo1686477419.jpeg

Cyber Crime: साइबर थाना पुलिस ने लड़की के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को जाल में फंसाने तथा शादी का झांसा देते हुए लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 3 जून को फरियादी राजकुमार नागर निवासी जलवाडा थाना नाहरगढ़ ने साईबर पुलिस थाना पर एक रिपोर्ट दी। इसमें कहा गया कि अप्रेल 2022 में उसे एक लड़की ने कॉल किया तथा खुद को किरण नागर निवासी नया गांव, बडौदा जिला श्योपुर (मप्र) की होना बताया। बातचीत के दौरान उसने बताया कि उसके मम्मी पापा व भाई को उसके ताऊजी ने मार दिया। जमीन का न्यायालय में केस चल रहा है। हमें केस जीतने के लिए 3 लाख रुपए जमा कराने पडेंगे तथा खुद को डर कर अंडर ग्राउण्ड रहना बताया। उसने शादी का झांसा भी दिया। उसके बाद मैंने उसको 1,82,000 रूपए ऑनलाइन भेज दिए।

यह भी पढ़ें : शादी में आए मेहमानों से कर सकते हैं कमाई, ये आया नया तरीका

मैने ये पैसे किरन नागर के मोबाइल नंबर जो कुलदीप नागर बीलखेडा के खाते से जुड़े हुए थे, पर फोन पे किए। बाद में ये पैसे कुलदीप नागर निवासी गलमाना, तहसील बडौदा श्योपुर के खाते में गए। बाद में पता लगा की कुलदीप नागर गलमाना ने ही किरण नागर बनकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से मैजिक कॉल एप से लड़की बनकर बातें करके शादी का झांसा देकर पैसे हडपे, लेकिन इनमे से लगभग 1,70,000 कुलदीप व उसके रिश्तेदार भूपेन्द्र नागर ने लौटाए। इससे पहले लगभग 40000 रुपए पंडित (राहुल भार्गव) व अन्य के फोन पे करवाए।
यह भी पढ़ें : इतना गहरा याराना कि अंगूठी से लेकर मोजे की जोड़ी भी एक जैसी, साथ कारोबार, साथ तरक्की...फिर अचानक टूटी दोस्ती


दबाव बनाया तो लौटाए
जांच में सामने आया कि आरोपी कुलदीप नागर ने फर्जी आईडी बनाकर प्रदीप नागर, कुलदीप नागर, अशोक नागर व फरियादी राजकुमार नागर आदि से घरेलू परेशानी बताकर एवं शादी का झांसा देते हुए धोखाधडी कर 3-4 लाख रुपए हड़प लिए तथा जिन लोगों को धोखाधड़ी का सन्देह हुआ। दबाव बनाने पर हडपे गए रुपए भी उनके खातों में जमा करवाए गए। आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर दो मोबाइल जब्त किए गए।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग