
Crime News: खजूरनाखुर्द गांव में पिछले दिनों कस्बे के समीप हुई मुरारीलाल की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस सफल रही। हत्या के आरोप में शनिवार को सोनू मीणा 28 वर्ष निवासी खजूरना खुर्द को गिरफ्तार किया गया है।
हत्या का कारण
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया गांव के मुकेश, मुरारी को मेरे ससुराल टारडा में दीवार बनाने का ठेका दिलवाया था। मुरारी व मुकेश टारडा में काम करने आए तो मुरारी ने शराब पी रखी थी। वह सो गया था। मुकेश काम कर रहा था। इस पर मेरी मुरारी से काम नहीं करने के मामले में कहासुनी हुई थी। इसके बाद यह लोग उसके ससुर से 1000 रुपए लेकर चले गए। जबकि इन लोगों ने इतना काम भी नहीं किया था।
यह भी पढ़ें : MBA पास महिला फर्राटे से बोलती है अंग्रेजी, फिर भी निर्वस्त्र घूमने को मजबूर...हुआ हैरान करने वाला खुलासा
शाम को मुरारी, मुकेश तीनों ही खजूरनाखुर्द से डाबरी काकाजी जाने वाले कच्चे रास्ते पर शराब पीने बैठ गए। तीनों ने ही ज्यादा पी ली थी। ऐसी स्थिति में मोटरसाइकिल पर नहीं बैठ पा रहे थे। मुकेश प्रजापति को उसके घर खजूरनाखुर्द उसकी मोटरसाइकिल पर भेज दिया और बची हुई शराब पीने बैठ गए। इस दौरान मुरारी ने दिन में मेरे ससुराल में हम दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। उस बात को लेकर मुरारी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि गांव के रास्ते से कल निकलने नहीं देगा। इस पर आवेश में आकर खेत में पड़ी लकड़ी को उठाकर मुरारी को पीटा। इससे उसका सिर, आंख फूट गई और खून निकल आया। इससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : दहेज नहीं दिया तो बलात्कार कर दूसरी जगह बेचा
इनकी रही भूमिका
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जिनेंद्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तरुणकांत सोमानी उप अधीक्षक अंता के नेतृत्व में राम-लक्ष्मण थाना अधिकारी अंता एवं सत्येंद्र सिंह हैड कांस्टेबल, मनीष चौधरी, वीरेंद्र सिंह, घनश्याम मीणा, सूरजमल, सत्यवीर की टीम बनाई। इस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
Updated on:
14 May 2023 12:29 pm
Published on:
14 May 2023 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
