
अन्ता. क्षेत्र के ग्राम गोविन्दपुरा एवं बटावदी के बीच सरसों की तूड़ी से भरी दर्जनों ट्रेक्टर-ट्रॉलियां लगातार खड़ी रहनेे से इस मार्ग से निकलते अन्य वाहन चालक परेशान हैं।
अन्ता. क्षेत्र के ग्राम गोविन्दपुरा एवं बटावदी के बीच सरसों की तूड़ी से भरी दर्जनों ट्रेक्टर-ट्रॉलियां लगातार खड़ी रहनेे से इस मार्ग से निकलते अन्य वाहन चालक परेशान हैं। इनसे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यातायात जाम की समस्या इतनी विकट है कि शुक्रवार को जाम लगा होने के कारण गोविन्दपुरा गांव में काम करने आए एक श्रमिक को समय रहते अन्ता अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। जिससे उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई। यहां खड़ी रहने वाली ट्रेक्टर ट्रोलियों के माध्यम से इस मार्ग के बीच बने एक निजी प्लांट में ईंधन उपयोग के लिए सरसों की तुड़ी सप्लाई की जाती है। गत् वर्ष प्लांट में जाने वाली ट्रोलियों को खड़ा करने के लिए एक खेत में पार्किग की व्यवस्था की गई थी। किन्तु अधिकांश ट्रैक्टर-ट्रोली मुख्य सड़क के बीच खड़े रहने से समस्या गंभीर हो चली है। जिससे इस और से विभिन्न विद्यालयों में जाने वाले बालक भी परेशान हैं। इस सम्बन्ध में नेहरू युवा मण्डल गोविन्दपुरा के अध्यक्ष सुमन्त मालव एवं पूर्व अध्यक्ष अवधेश मालव ने जिला कलेक्टर सहित स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत कराई है।
Published on:
10 Mar 2019 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
