
खेमजी तालाब का बदला नजारा
सौंदर्यकरण से निखरी सूरत, तालाब पर पहुंच रहे लोग
4.50 करोड़ का काम अंतिम चरण में
अन्ता. खेमजी तालाब की पाळ पर विभिन्न किस्म के दर्जनों आकर्षक पौधे एवं दौडऩे के लिए बना ट्रेक कस्बे के लोगों को लुभा रहा है। ऐसे में यहां प्रतिदिन कई महिला, पुरुष एवं बच्चे भ्रमण के लिए आने लगे हैं। इस तालाब की पाळ का करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है। जो इन दिनों अंतिम चरण में है। कस्बे के लोग उनके यहां आने वाले मेहमानों को भी यहां हुए सौंदर्यीकरण को दिखाने लाते हैं तो पास ही स्थित एक निजी कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित आते जाते राहगीर भी फुर्सत के क्षण यहां बिताने का लोभ नहीं छोड़ पाते।
लुभाता है उद्यान
तालाब की पाळ पर विकसित किए गए आकर्षक उद्यान में गोल्डन ऑयल, साइकल पॉस, करोटॉन, फरकेरिया, एनर्वी हेज, अशोक, गोल्डन हेज, फाइकस, धुरंधा ग्रीन, बॉटल पाम, सुपारी पाम, फॉकस पाम, रजनीगंधा, चम्पा, रात की रानी आदि किस्मों के सुन्दर पौधे जहां दर्शकों को लुभाते हैं। वहीं प्रवेश द्वार पर लगा फव्वारा एवं दौड़ लगाने के लिए बने ट्रेक ने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। इस धार्मिक स्थल पर प्रतिवर्ष आयोजित तेजाजी के मेला स्थल पर स्थित मंदिर के लिए नव निर्मित चबूतरे, तालाब पर नहाने के लिए सुंदर घाट, पॉल के चारों और लाल पत्थर की आकर्षक चारदीवारी, शौचालय, फ्लड लाइट के पोल आदि का निर्माण किया गया है। उद्यान विकसित करने में जुटे हरीश सुमन ने बताया कि टे्रक के आसपास खाली जगह पर आकर्षक दूब लगाने का कार्य जारी है। वहीं पौधों में सिंचाई के लिए पाइप लाइन डालकर जगह-जगह वॉल्व लगाए गए है। जिसे शीघ्र ही फव्वारा पद्धति से जोड़ा जाएगा। दूसरी और टे्रक के बीच लाल पत्थर से सुन्दर ट्रेलीज, बच्चों के लिए झूले चकरी सहित अन्य सौंदर्यीकरण किया जाना शेष है। जिसके बाद इस तालाब की खूबसूरती और निखरकर सामने आएगी। उल्लेखनीय है कि अन्ता के पूर्व विधायक एवं तत्कालीन कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के प्रयासों से इस सौंदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृत की गई थी।
शेष पाळ पर निर्माण की मांग
यह सौंदर्यीकरण तालाब की आधी पाळ पर ही हो पाया है। इस कारण पिछले हिस्से की पाळ पर अभी भी आसपास के लोग शौच करने आ जाते हैं। इस वजह से वहां फैली गंदगी करोड़ों की लागत से हुए सौंदर्यीकरण पर दाग नजर आती है। पास ही स्थित बस्ती के निवासी बबलू मालव, आलोक बादल, प्रबुद्ध नागरिक मुकेश गुप्ता, श्याम सोनी, निरंजन बत्रा, पार्षद लक्ष्मण सुमन, देवेन्द्र वैणव, मनोज त्यागी आदि ने विधायक एवं केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया से तालाब की पूरी पाळ का सौंदर्यीकरण किए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट - हंसराज शर्मा द्वारा
----------------------
Published on:
12 Jan 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
